{"_id":"5c04d859bdec22414367447d","slug":"rajasthan-elections-2018-navjot-singh-sidhu-says-pm-modi-is-puppet-in-hands-of-industrialists","type":"story","status":"publish","title_hn":"नवजोत सिंह सिद्धू का पीएम पर फिर निशाना, कहा- मोदी सरकार बड़े पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नवजोत सिंह सिद्धू का पीएम पर फिर निशाना, कहा- मोदी सरकार बड़े पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली
चुनाव डेस्क, अमर उजाला, झालावाड़
Updated Mon, 03 Dec 2018 12:46 PM IST
विज्ञापन
नवजोत सिंह सिद्धू
- फोटो : ANI
विज्ञापन
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के प्रचार अभियान के लिए पहुंचे पंजाब के मंत्री और कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू ने झालावाड़ में सोमवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और अपने रविवार के दिए बयान को सही ठहराया है। सिद्धू ने कहा कि मोदी सरकार बड़े पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली है।
सिद्धू ने रविवार को कोटा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर बड़ा हमला करते हुए कहा था, "कांग्रेस ने हमें चार गांधी दिए हैं, राजीव गांधी, इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी। भाजपा ने हमें तीन मोदी दिए हैं। नीरव मोदी, ललित मोदी और अनिल अंबानी की गोद में बैठे नरेंद्र मोदी।"
सिद्धू ने राफेल डील का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि चौकीदार का कुत्ता भी चोर से मिल गया है। उन्होंने कहा कि 500 करोड़ रुपये का विमान 600 करोड़ में कैसे खरीदा गया और 1100 करोड़ रुपये किसकी जेब में डाले गए, ये अंदर की बात है।
सिद्धू ने कहा कि मेड इन इंडिया का नारा देने वाले बुलेट ट्रेन जापान से और बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति चीन से लेकर आए हैं। यहां बेरोजगारों को पकौड़े बनाने की सलाह दे रहे हैं। चुनाव नहीं ये किसान की जंग है। सरकार 78 लाख टन में से केवल चार लाख टन अनाज उठा पाई है। भाजपा ने सिर्फ महंगाई बढ़ाई है।
Trending Videos
'मोदी सरकार बड़े पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली'
नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को झालावाड़ में कहा, "मोदी सरकार बड़े पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली है। गरीबों के लिए कुछ नहीं है। यह (सरकार) सिर्फ अंबानी और अडानी के लिए है।"
विज्ञापन
विज्ञापन
Navjot Singh Sidhu in Jhalawar, Rajasthan on his statement 'BJP gave us 3 Modis, Nirav Modi, Lalit Modi and the one sitting in Ambani’s lap Narendra Modi': Modi government is a puppet in the hands of big industrialists. There is nothing for poor. It’s only for Ambani & Adani. pic.twitter.com/Ut0fgtxwnh
— ANI (@ANI) December 3, 2018
सिद्धू ने रविवार को कोटा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर बड़ा हमला करते हुए कहा था, "कांग्रेस ने हमें चार गांधी दिए हैं, राजीव गांधी, इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी। भाजपा ने हमें तीन मोदी दिए हैं। नीरव मोदी, ललित मोदी और अनिल अंबानी की गोद में बैठे नरेंद्र मोदी।"
'चौकीदार का कुत्ता भी चोर है'
इससे पहले सिद्धू ने शनिवार को अलवर और भरतपुर में चुनावी सभाएं में मतदाताओं से कहा था कि ऐसा छक्का मारो कि वसुंधरा राजे और भाजपा राजस्थान से बाहर हो जाए।सिद्धू ने राफेल डील का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि चौकीदार का कुत्ता भी चोर से मिल गया है। उन्होंने कहा कि 500 करोड़ रुपये का विमान 600 करोड़ में कैसे खरीदा गया और 1100 करोड़ रुपये किसकी जेब में डाले गए, ये अंदर की बात है।
सिद्धू ने कहा कि मेड इन इंडिया का नारा देने वाले बुलेट ट्रेन जापान से और बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति चीन से लेकर आए हैं। यहां बेरोजगारों को पकौड़े बनाने की सलाह दे रहे हैं। चुनाव नहीं ये किसान की जंग है। सरकार 78 लाख टन में से केवल चार लाख टन अनाज उठा पाई है। भाजपा ने सिर्फ महंगाई बढ़ाई है।