{"_id":"656edf054bdfe88b9b03c24b","slug":"rajasthan-weather-mercury-dropped-1-notch-to-10-degrees-in-jaisalmer-weather-favorable-for-rabi-crop-2023-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan Weather: जैसलमेर में पारा एक पायदान लुढ़कर 10 डिग्री पर पहुंचा; ठंड बढ़ी, रबी फसल के लिए मौसम अनुकूल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan Weather: जैसलमेर में पारा एक पायदान लुढ़कर 10 डिग्री पर पहुंचा; ठंड बढ़ी, रबी फसल के लिए मौसम अनुकूल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जैसलमेर
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Tue, 05 Dec 2023 01:57 PM IST
विज्ञापन
सार
Rajasthan Weather News: इन दिनों जैसलमेर में ठंड के कारण तापमान 10 डिग्री तक पहुंच गया है। ठंड के साथ ही हवाओं के चलने से ठंड का असर और भी तेज हो जाता है। इसकी वजह से दिन में धूप के समय भी लोगों को गरम कपड़ों में लिपटे देखा जा रहा है। वहीं, रबी फसल के लिए ये मौसम बढ़िया बताया जा रहा है।

पारा लुढ़कने से जैसलमेर बढ़ी ठंड
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान के जैसलमेर जिले में मौसम के करवट लेने के बाद तापमान लुढ़कने का सिलसिला बना हुआ है। मंगलवार को भी न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार तापमान एक डिग्री गिरकर 10 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं, अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले सुबह से ही आसमान हल्के कोहरे से घिरा नजर आया। लेकिन सूरज निकलने के साथ ही मौसम साफ हुआ, लेकिन ठंड का असर बरकरार रहा।

Trending Videos
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में भी सर्दी का असर बरकरार रहेगा। हालांकि उसके घटने-बढ़ने की आशंका नहीं है। मौसम ऐसा ही बना रहेगा और बारिश के कोई आसार अभी नजर नहीं आ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दरअसल, इन दिनों जैसलमेर में ठंड के कारण तापमान 10 डिग्री तक पहुंच गया है। ठंड के साथ ही हवाओं के चलने से ठंड का असर और भी तेज हो जाता है। इसकी वजह से दिन में धूप के समय भी लोगों को गरम कपड़ों में लिपटे देखा जा रहा है। सर्दी बढ़ने से बाजार में गर्म कपड़ों की दुकानों में भीड़ देखी जा रही है। दिन में धूप होने से लोगों को ठंड से हल्की राहत तो मिल जाती है। मगर शाम होते ही मौसम में तेज ठंडक घुल जाती है, जिससे ठिठुरन शुरू हो जाती है।
रबी की फसल के लिए बढ़िया मौसम
तापमान कम होने के कारण पर्याप्त नमी बनी हुई है। ऐसे में ये मौसम रबी की फसल के लिए अनुकूल बना हुआ है। इससे रबी की फसलों को फायदा होगा। अब तक 91 फीसदी रबी की फसलों की बुवाई हो चुकी है। इस बार चार लाख 22 हजार हेक्टेयर में बुवाई का लक्ष्य था। उसके मुकाबले तीन लाख 85 हजार हेक्टेयर पर बुवाई का काम पूरा हो चुका है। मौसम विभाग की मानें तो मौसम अनुकूल होने से किसानों को बहुत फायदा होगा और फसलें बढ़िया होगी।