सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Rajsamand News: Flaws found in road construction during surprise inspection by Deputy Chief Minister

Rajsamand: उप मुख्यमंत्री के औचक निरीक्षण में अधिकारियों पर गिरी गाज, सड़क निर्माण में खामियां देख आया गुस्सा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजसमंद Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Sat, 14 Dec 2024 05:57 PM IST
विज्ञापन
सार

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने नाथद्वारा में गुंजोल-कुंचोली मार्ग का औचक निरीक्षण किया और सड़क निर्माण में गुणवत्ता की कमी पाए जाने पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। निर्माण कार्य में लापरवाही के चलते दो इंजीनियरों को एपीओ किया गया और एक पर 17 सीसी का नोटिस जारी किया गया।

Rajsamand News: Flaws found in road construction during surprise inspection by Deputy Chief Minister
सड़क की जांच करतीं उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी राज्य में सड़कों की गुणवत्ता को लेकर गंभीर हैं। निरंतर यह सुनिश्चित कर रही हैं कि निर्माण कार्यों में लापरवाही न हो। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी नाथद्वारा पहुंचीं और शनिवार को उदयपुर में राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में भाग लेने से पूर्व उन्होंने सड़कों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, एडीएम रक्षा पारीक, पीडब्ल्यूडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अशोक कुमार शर्मा, अधीक्षण अभियंता मगनीराम रैगर आदि मौजूद रहे।

loader
Trending Videos


उपमुख्यमंत्री नाथद्वारा उपखंड क्षेत्र के गुंजोल-कुंचोली मार्ग पहुंची। यहां उन्होंने सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही पाए जाने और कार्य गुणवत्ता से नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई। इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अशोक शर्मा को उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि संवेदक पर कार्रवाई अमल में लाई जाए, जरूरी हो तो ब्लैकलिस्ट करें। 
विज्ञापन
विज्ञापन




उपमुख्यमंत्री ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कुचौली के सामने मौके पर ही उदयपुर एक्सईएन क्वालिटी कंट्रोल कार्यालय की क्वालिटी चेकिंग मशीन मंगवाई और सड़क की गुणवत्ता जांची। 
सड़क निर्माण में खामियां मिलने के कारण सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता जितेश व्यास और सहायक अभियंता नमित मिश्रा को एपीओ करने के निर्देश दिए। साथ ही अधिशासी अभियन्ता भानुप्रकाश माथुर को 17 सीसी के नोटिस देने के निर्देश दिए। 

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में सड़कों और अन्य निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर पूरी गंभीर है, निर्माण कार्यों में लापरवाही किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है। यह अधिकारियों का दायित्व है कि निर्माण कार्यों का प्रतिघंटा निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि सभी कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो। निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे, जिन्होंने निर्माण कार्य संबंधी समस्याएं उपमुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की।

श्रीनाथजी के ग्वाल दर्शन कर लिया आशीर्वाद
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने निरीक्षण से पहले नाथद्वारा में प्रभु श्रीनाथजी के मंदिर में सुबह 9:15 बजे ग्वाल झांकी के दर्शन किए। इसके पश्चात उनका गोस्वामी विशाल बावा ने परंपरागत पद्धति से समाधान कर स्वागत किया। स्वागत पश्चात विभिन्न विषयों पर उपमुख्यमंत्री और बावा के मध्य चर्चा हुई। इस दौरान कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ भी मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed