{"_id":"69730cfb12bd64a6650b0799","slug":"illegal-fishing-raided-in-bhim-area-of-rajsamand-400-kg-fish-seized-rajsamand-news-c-1-1-noi1405-3872522-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajsamand News: अवैध मत्स्याखेट का सच उजागर, 400 किलो मछली और उपकरण जब्त, आरोपी भागे!","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajsamand News: अवैध मत्स्याखेट का सच उजागर, 400 किलो मछली और उपकरण जब्त, आरोपी भागे!
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजसमंद
Published by: राजसमंद ब्यूरो
Updated Fri, 23 Jan 2026 02:08 PM IST
विज्ञापन
सार
राजसमंद जिले के भीम उपखंड में बारला चौड़ा तालाब पर मत्स्य विभाग ने अवैध मत्स्याखेट के खिलाफ छापा मारा। कार्रवाई के दौरान लगभग 400 किलो अवैध मछली, 24 थर्माकोल क्रेट, फसला जाल और दो नावें जब्त की गईं।
तालाब से 400 किलो मछली बरामद
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजसमंद जिले के भीम उपखंड क्षेत्र में अवैध मत्स्याखेट के खिलाफ मत्स्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। बारला चौड़ा तालाब पर चल रही अवैध मछली पकड़ने की गतिविधियों पर मंगलवार को निरीक्षण दल ने छापा मारा और भारी मात्रा में मछली तथा अन्य उपकरण जब्त किए।
मत्स्य विभाग के निरीक्षण दल ने बारला चौड़ा तालाब पर पहुंचकर अवैध रूप से मछली पकड़ने में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। मत्स्य विकास अधिकारी शीतल नरुका ने बताया कि निरीक्षण के दौरान लगभग 400 किलो अवैध रूप से पकड़ी गई मछली, 24 थर्माकोल क्रेट, फसला जाल और दो नावें जब्त की गईं।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: राजस्थान में NFSA परिवारों को मिलेगी राहत, अनाज वितरण के लिए शुरू होंगे ग्रेन एटीएम
कर्मचारी दल के तालाब पर पहुंचते ही अवैध मत्स्याखेट में संलिप्त अज्ञात व्यक्ति मौके से फरार हो गए। इस कार्रवाई में भीम पुलिस का विशेष सहयोग रहा। जिला मत्स्य अधिकारी के निर्देशन में गठित निरीक्षण दल में मत्स्य विभाग के क्षेत्रीय कार्मिकों के साथ भीम थाना पुलिस का जाप्ता भी मौजूद था। मत्स्य विभाग ने बताया कि जिले में अवैध मत्स्याखेट के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी जाएगी ताकि जलाशयों में मत्स्य संरक्षण हो सके और प्राकृतिक संसाधनों का दुरुपयोग रोका जा सके।
Trending Videos
मत्स्य विभाग के निरीक्षण दल ने बारला चौड़ा तालाब पर पहुंचकर अवैध रूप से मछली पकड़ने में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। मत्स्य विकास अधिकारी शीतल नरुका ने बताया कि निरीक्षण के दौरान लगभग 400 किलो अवैध रूप से पकड़ी गई मछली, 24 थर्माकोल क्रेट, फसला जाल और दो नावें जब्त की गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: राजस्थान में NFSA परिवारों को मिलेगी राहत, अनाज वितरण के लिए शुरू होंगे ग्रेन एटीएम
कर्मचारी दल के तालाब पर पहुंचते ही अवैध मत्स्याखेट में संलिप्त अज्ञात व्यक्ति मौके से फरार हो गए। इस कार्रवाई में भीम पुलिस का विशेष सहयोग रहा। जिला मत्स्य अधिकारी के निर्देशन में गठित निरीक्षण दल में मत्स्य विभाग के क्षेत्रीय कार्मिकों के साथ भीम थाना पुलिस का जाप्ता भी मौजूद था। मत्स्य विभाग ने बताया कि जिले में अवैध मत्स्याखेट के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी जाएगी ताकि जलाशयों में मत्स्य संरक्षण हो सके और प्राकृतिक संसाधनों का दुरुपयोग रोका जा सके।