{"_id":"68a93a9d4a871732760996ad","slug":"rajasthan-news-fatal-crash-on-national-highway-8-roadways-bus-and-mini-truck-collision-kills-both-drivers-2025-08-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: नेशनल हाईवे-8 पर भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस और मिनी ट्रक की टक्कर में दोनों ड्राइवरों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: नेशनल हाईवे-8 पर भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस और मिनी ट्रक की टक्कर में दोनों ड्राइवरों की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजसमंद
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sat, 23 Aug 2025 09:21 AM IST
विज्ञापन
सार
बीती रात जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र में रोडवेज बस और मिनी ट्रक के बीच हुई भीषण भिड़ंत में दोनों वाहनों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

रोडवेज बस और मिनी ट्रक की टक्कर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजसमंद जिले में नेशनल हाईवे-8 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। चारभुजा थाना क्षेत्र के गोमती चौराहे पर बीती रात एक रोडवेज बस और मिनी ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन चालकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Trending Videos
पुलिस के अनुसार सड़क निर्माण कार्य और हल्की बारिश के कारण क्षतिग्रस्त सड़क पर ट्रक चालक ने संतुलन खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही गोमती चौकी पुलिस और टोल एम्बुलेंस मौके पर पहुंचीं। स्थानीय राहगीरों और पास के होटल स्टाफ ने भी घायलों को बाहर निकालने में मदद की।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Rajasthan Elections 2025: राजस्थान में पंचायत व निकाय चुनाव पर संशय: OBC आरक्षण और परिसीमन अब भी अधर में
सभी घायलों को राजसमंद के आरके चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है। अन्य का उपचार जारी है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दे दी है। मामले की जांच जारी है।