सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Rajsamand News: Prime Accused in SherSingh Murder Case Sent to Police Remand, Two Others in Judicial Custody

Rajsamand News: शेरसिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी 5 दिन की पुलिस रिमांड पर, दो को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजसमंद Published by: राजसमंद ब्यूरो Updated Tue, 01 Jul 2025 08:44 PM IST
सार

कांकरोली में हुए शेरसिंह हत्याकांड के मामले में पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता को माउंट आबू से गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि इस हत्याकांड में तीन आरोपी शामिल थे, जिनमें से दो को पुलिस पहले ही हिरासत में ले चुकी है।

विज्ञापन
Rajsamand News: Prime Accused in SherSingh Murder Case Sent to Police Remand, Two Others in Judicial Custody
शेरसिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी सहित तीनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले के कांकरोली थाना क्षेत्र में प्रतापपुरा ब्रिज पर हुए सनसनीखेज शेरसिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी रामसिंह को पुलिस ने सोमवार को माउंट आबू से गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को पुलिस ने रामसिंह सहित तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से मुख्य आरोपी रामसिंह को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया, जबकि दो अन्य आरोपियों दुर्गाप्रसाद और शौकीन कुमार को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए।

Trending Videos


थाना अधिकारी हंसराम सीरवी ने बताया कि घटना के बाद से फरार चल रहा रामसिंह पिछले सात दिनों से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। आरोपी की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी गई और खुफिया तंत्र की मदद ली गई, जिसके बाद सोमवार को माउंट आबू से उसे गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में स्थानीय आबू पर्वत पुलिस की सहायता ली गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Dholpur News: रेत से भरे ट्रैक्टर ने बाइक सवार पिता-पुत्री को मारी टक्कर, बालिका की हालत गंभीर

गौरतलब है कि 24 जून को आमेट क्षेत्र के खाकरमाला निवासी शेरसिंह की दिनदहाड़े धारदार हथियार से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस निर्मम हत्याकांड में तीन लोग शामिल थे, जिसमें से दो को कांकरोली पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर तकनीकी सहायता और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर लिया था लेकिन मुख्य साजिशकर्ता रामसिंह तब से फरार चल रहा था।

पुलिस अब रिमांड के दौरान आरोपी रामसिंह से हत्या के कारणों और घटना की साजिश को लेकर गहन पूछताछ करेगी। दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने पूरे जिले को झकझोर दिया था और पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई थी, जिसमें अब सफलता मिलती नजर आ रही है।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed