सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Rajsamand News ›   The only temple in the country where Mahaganapati is seated with his family

Ganesh Chaturthi 2025: देश का एकमात्र मंदिर जहां सपरिवार मंशापूर्ण महागणपति हैं विराजित, जानें इनकी विशेषताएं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजसमंद Published by: राजसमंद ब्यूरो Updated Tue, 26 Aug 2025 06:59 PM IST
विज्ञापन
सार

Ganesh Chaturthi Special : राजसमंद में स्थित श्री मंशापूर्ण महागणपति मंदिर में एक ही पाषाण की शिला पर चतुर्भुजधारी भगवान गणेशजी का सुंदर रूप सबको आकर्षित करता है। रिद्धि-सिद्धि, और नीचे की ओर शुभ-लाभ, गले में सर्प स्वरूप यज्ञोपवीत व मूषक की सवारी है।

The only temple in the country where Mahaganapati is seated with his family
श्री मंशापूर्ण महा गणपति जी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजसमंद में प्रथम पूज्य आराध्य देव भगवान गणेशजी का श्री मंशापूर्ण महागणपति के नाम से प्राचीन मंदिर अपने आप में विशिष्ट व दुर्लभ है जो 400 साल से अधिक पुराना है। मंदिर में विराजित भगवान गणेश की विशाल पाषाण प्रतिमा भारत में दुर्लभ ही देखने को मिलती है। देशभर में गणेशजी की कई प्रकार और आकार की प्रतिमाएं हैं, जो अपने आप में विशेषताएं रखती हैं, लेकिन मंशापूर्ण महागणपति का यह मंदिर सबसे विशिष्ट है। मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता महागणपति की विशाल प्रतिमा है। एक ही पाषाण से बनी गणेशजी की यह प्रतिमा इतनी विशाल है कि सीढ़ियों के सहारे ही गणेशजी की पूजा-अर्चना संभव हो पाती है। सवा नौ फीट ऊंची यह प्रतिमा सम्पूर्ण गणेश परिवार को समाहित करती है। एक ही पाषाण पर गणेश परिवार के साथ कई विशेषताओं के कारण महागणपति की यह प्रतिमा विश्व में अद्वितीय है।
loader
Trending Videos


सवा नौ फीट ऊंची प्रतिमा की यह है विशेषता 

मंदिर के पुजारी गोपाल श्रोत्रिय के अनुसार राजसमंद जिला मुख्यालय पर नौचौकी मार्ग पर स्थित श्री मंशापूर्ण महागणपति मंदिर में एक ही पाषाण की शिला पर चतुर्भुजधारी भगवान गणेशजी के साथ रिद्धि-सिद्धि, और नीचे की ओर शुभ-लाभ, गले में सर्प स्वरूप यज्ञोपवीत व मूषक की सवारी है। भगवान गणेशजी का दाहिना पाँव आगे की ओर निकला हुआ है, जो सदैव भक्तों के कार्य सिद्धि व मनोकामना पूर्ण करने का संकेत है। यही नहीं, चतुर्भुजधारी वृहद हस्त से भक्तों को आशीर्वाद दे रहे हैं, दूसरे हाथ में लड्डू, तीसरे हाथ में फरसा व चौथे हाथ में अंकुश है। सभी विशेषताएँ गणेश की प्रतिमा में मौजूद हैं। भगवान गणेश के इस मंदिर में भक्तों की मनोकामनाएँ हमेशा पूर्ण होती हैं, यही कारण है कि यह मंदिर मंशापूर्ण महागणपति के नाम से प्रसिद्ध है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पांच दिवसीय गणेश महोत्सव
महागणपति का दाहिना पांव आगे की ओर निकला हुआ है जो सदैव भक्तों के कार्य सिद्ध करता है, साथ ही चतुर्भुजधारी का एक हाथ भक्तों को आशीर्वाद दे रहा है। राजसमंद जिला मुख्यालय पर पांच दिवसीय गणेश महोत्सव के दौरान प्रदेश सहित देश के अनेक राज्यों से मंशापूर्ण महागणपति जी के भक्त यहां पहुंचते हैं और दर्शन करके अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं।

श्री मंशापूर्ण महा गणपति जी

श्री मंशापूर्ण महा गणपति जी

 

श्री मंशापूर्ण महा गणपति जी

श्री मंशापूर्ण महा गणपति जी

 

श्री मंशापूर्ण महा गणपति जी

श्री मंशापूर्ण महा गणपति जी

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed