Rajsamand News: दिनदहाड़े चौराहे पर युवक की तलवार से की थी हत्या, 6 आरोपी गिरफ्तार
Rajsamand News: खमनोर में हिम्मत सिंह हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या की मुख्य वजह पुरानी रंजिश को बताया है।
विस्तार
राजसमंद के खमनोर थाना सर्कल के गांव गुड़ा में हिम्मत सिंह की दिनदहाड़े हुई हत्याकांड का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि हत्या की मुख्य वजह पुरानी रंजिश थी। इस खुलासे के बाद बुधवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण खमनोर पुलिस थाने के बाहर धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने गिरफ्तार किए गए छह आरोपियों के अलावा अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की मांग की।
4 दिसंबर को मृतक और आरोपी के बीच हुई थी मारपीट: पुलिस
थाना इंचार्ज नरेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि गत 4 दिसम्बर को मृतक हिम्मत सिंह और आरोपी हमेर सिंह व कालू सिंह के बीच मारपीट की घटना हुई थी। इसके बाद से आरोपी बदला लेने की फिराक में थे। इसके अलावा अहमदाबाद में होटल लगाने को लेकर भी दोनों पक्षों में पुराना विवाद चल रहा था।
ये भी पढ़ें: 'आमजन को किया जा रहा है गुमराह', सिरोही को रेलवे लाइन से जुड़ने पर बोले प्रधान प्रतिनिधि
चचेरे भाईयों को बुलाकर आरोपी ने कराई थी हत्या
पुलिस के अनुसार कुछ दिन पूर्व पुष्कर से राजसमंद लौटते समय सोशल मीडिया लाइव वीडियो के दौरान आपसी कमेंट्स को लेकर विवाद बढ़ा, जिसके बाद बग्गड़ टोल नाके के पास मारपीट हुई। इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने अपने चचेरे भाइयों को अहमदाबाद से बुलाकर वारदात को अंजाम दिया। मंगलवार सुबह गांव गुड़ा के चमत्कार चौराहे पर छह हमलावरों ने तलवारों से हमला कर हिम्मतसिंह की हत्या कर दी थी। बाद में 6 आरोपियों ने केलवाड़ा थाने में सरेंडर किया, जहां से खमनोर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।