{"_id":"686006599703d510f70b8916","slug":"two-minors-detained-for-stealing-goats-from-deserted-places-salumber-news-c-1-1-noi1402-3110743-2025-06-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Salumbar News: बकरियां चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 35 बकरियां बरामद; दो नाबालिग लिए गए हिरासत में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Salumbar News: बकरियां चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 35 बकरियां बरामद; दो नाबालिग लिए गए हिरासत में
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सलूंबर
Published by: सलूंबर ब्यूरो
Updated Sat, 28 Jun 2025 09:50 PM IST
विज्ञापन
सार
थानाधिकारी वाघेला ने बताया कि बकरियां चोरी के एक प्रकरण में पहले ही रामलाल पुत्र बाबरिया मीणा निवासी मानपुर को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में रामलाल ने दो नाबालिग साथियों की संलिप्तता का खुलासा किया।

बकरियां चोरी के आरोप में गिरफ्तार आरोपी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झल्लारा थाना पुलिस ने सूनी जगहों से बकरियां चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसके दो नाबालिग साथियों को भी डिटेन किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 35 बकरियां बरामद की हैं।

Trending Videos
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव के निर्देशन में संपत्ति संबंधी अपराधों के निस्तारण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में उप अधीक्षक हेरम्ब जोशी के मार्गदर्शन और झल्लारा थानाधिकारी धर्मेन्द्रसिंह वाघेला के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
थानाधिकारी वाघेला ने बताया कि बकरियां चोरी के एक प्रकरण में पहले ही रामलाल पुत्र बाबरिया मीणा निवासी मानपुर को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में रामलाल ने दो नाबालिग साथियों की संलिप्तता का खुलासा किया। इसके आधार पर पुलिस ने दोनों बालकों को डिटेन कर किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया, जहां से उन्हें बाल सम्प्रेषण गृह भेजने के आदेश दिए गए।
पढे़ं: उत्तराखंड बस हादसा: उदयपुर के वकील की पत्नी और गोगुंदा की युवती के शव मिले, कल मिला था पति का शव
ऐसे हुआ था मामला दर्ज
गत 1 जून को भबराना खाखरिया फला निवासी हलिया मीणा ने झल्लारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने और दो अन्य व्यक्तियों की कुल 56 बकरियां चराने गया था। दोपहर में पानी पीने के लिए पास ही हैंडपंप पर गया और लौटने पर करीब 30-40 बकरियां गायब मिलीं। मामले की जांच में पुलिस ने रामलाल को गिरफ्तार किया और उसके पास से चोरी की गई बकरियों में से 35 को बरामद कर लिया।
मोटरसाइकिल चोर भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
इधर, झल्लारा थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में भी 72 घंटे के भीतर बड़ी सफलता हासिल की है। बड़ा दौलपुरा निवासी भैरूलाल ने मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी भैरा मीणा निवासी क्याडा फला गमेती को गिरफ्तार कर चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।