{"_id":"66af8e10c981734c59087b5a","slug":"sawai-madhopur-2-boys-who-had-come-for-picnic-drowned-in-the-river-one-was-rescued-searching-for-another-2024-08-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sawai Madhopur: लालसोट से पिकनिक मनाने आए दो युवक बनास में डूबे, एक को सकुशल बाहर निकाला, दूसरे की तलाश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sawai Madhopur: लालसोट से पिकनिक मनाने आए दो युवक बनास में डूबे, एक को सकुशल बाहर निकाला, दूसरे की तलाश जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सवाई माधोपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sun, 04 Aug 2024 07:50 PM IST
विज्ञापन
सार
बनास नदी के भारजा एनीकट पर लालसोट से परिवार के साथ पिकनिक मनाने गए दो युवक बनास नदी में नहाते हुए पानी में डूब गए हालांकि एक युवक को मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बाहर निकाल लिया लेकिन दूसरे युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र में भारजा एनीकट पर लालसोट से परिवार के साथ पिकनिक मनाने आए दो युवक आज नहाने के दौरान बनास नदी में डूब गए। हालांकि एक युवक फरहान खान को मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया परंतु दूसरे युवक शादाब खान का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

Trending Videos
युवक के बनास नदी में डूबने की सूचना पर मलारना डुंगर थाना पुलिस सहित एसडीएम बद्रीनारायण विश्नोई और तहसीलदार सीमा घुणावत मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इस दौरान बनास नदी में डूबे लालसोट निवासी 18 वर्षीय युवक शादाब खान पुत्र रईस खान को ढूंढने के लिए सवाई माधोपुर से सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया परंतु नदी में तेज बहाव के कारण युवक का फिलहाल कोई सुराग नहीं लग पाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसडीएम बद्रीनारायण विश्नोई ने बताया कि युवक को ढूंढने के लिए सिविल डिफेंस एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से प्रयास किया जा रहे हैं।