सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Sikar News ›   Female LDC of the court arrested for instigating a construction contractor to commit suicide...

Sikar News : राजेश सैनी सुसाइड केस में बड़ा खुलासा, कोर्ट परिसर से महिला एलडीसी मोनिका गढ़वाल गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीकर Published by: सीकर ब्यूरो Updated Thu, 09 Oct 2025 09:55 PM IST
सार

Rajasthan News :  युवक को सुसाइड के लिए उकसाने के मामले में उद्योग नगर पुलिस ने सीकर कोर्ट में एलडीसी के पद पर कार्यरत मोनिका गढ़वाल को गिरफ्तार किया है।

विज्ञापन
Female LDC of the court arrested for instigating a construction contractor to commit suicide...
महिला आरोपी कोर्ट LDC मोनिका गढ़वाल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पिछले साल नवंबर में उद्योग नगर थाना क्षेत्र में युवक की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सीकर कोर्ट में ही एलडीसी पद पर कार्यरत महिला मोनिका गढ़वाल (32) को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि मोनिका का मृतक राजेश सैनी के साथ प्रेम संबंध था और उसी ने राजेश को आत्महत्या के लिए उकसाया था।
Trending Videos


मामले की जांच अधिकारी लालसिंह यादव ने बताया कि घटना के बाद मृतक के पिता रामवतार सैनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि मोनिका ने उनके बेटे को जहर देकर मार डाला। जांच के दौरान पता चला कि मोनिका ने जहर नहीं दिया, बल्कि लगातार मानसिक दबाव डालकर राजेश को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


कॉल डिटेल में 1000 से अधिक कॉल्स पाई गईं
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि मोनिका और राजेश का अफेयर घटना से करीब एक साल पहले शुरू हुआ था। दोनों के बीच नियमित बातचीत होती थी और कॉल डिटेल में 1000 से अधिक कॉल्स पाई गईं। मोनिका शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं, जबकि राजेश के भी एक बच्चा है। दोनों देर रात तक फोन पर बात करते थे।

ये भी पढ़ें- Rajasthan News : पूर्व सीएम वसुंधरा ने रामेश्वर डूडी को दी श्रद्धांजलि; बोलीं- हमारी नोकझोंक थी, पर बैर नहींं

राजेश तनाव में रहने लगा था
जांच के अनुसार, मोनिका चाहती थी कि राजेश अपनी पत्नी को छोड़ दे। इस बात को लेकर वह उस पर दबाव बना रही थी। इतना ही नहीं, मोनिका ने राजेश की पत्नी को भी उनके संबंधों के बारे में बता दिया था। इसके बाद राजेश तनाव में रहने लगा था। उसे डर था कि उसकी पत्नी उसे छोड़ देगी, जबकि वह नहीं चाहता था कि मोनिका भी उसे छोड़कर जाए। मानसिक तनाव के कारण राजेश ने सीकर के एक होटल में आत्महत्या कर ली।

मोनिका गढ़वाल पिछले 8 वर्षों से सरकारी सेवा में कार्यरत है। उसकी गिरफ्तारी आज कोर्ट परिसर में हुई, जो चर्चा का विषय बनी रही। आरोपी को उद्योग नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार और उनकी टीम ने कोर्ट में पेश होने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed