सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Sikar News ›   Rajasthan News: Third accident in 15 days at 3100-ft tourist spot, lives narrowly saved

Rajasthan News: राजस्थान के 3100 फीट ऊंचे टूरिस्ट प्लेस पर 15 दिन में तीसरा हादसा, बच गई जान.....

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीकर Published by: प्रिया वर्मा Updated Thu, 28 Aug 2025 09:58 AM IST
विज्ञापन
सार

सीकर जिले के हर्ष पर्वत पर हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। 15 दिन में तीसरी बार वाहन खाई में गिरा, गनीमत रही कि इस बार बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

Rajasthan News: Third accident in 15 days at 3100-ft tourist spot, lives narrowly saved
झाड़ियों में फंसी कार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान के सीकर जिले में स्थित हर्ष पर्वत इन दिनों काफी चर्चा में है। इस टूरिस्ट प्लेस पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। 15 दिन के भीतर यहां आज तीसरा हादसा हो गया। गनीमत रही कि आज किसी को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। दरअसल आज यहां पर एक गाड़ी सड़क किनारे करीब 20 फीट गहरी खाई में गिर गई। हालांकि आगे पेड़-पौधे होने के चलते गाड़ी ज्यादा नीचे नहीं जा सकी। ऐसे में गाड़ी सवार लोगों की जान बच गई। सुबह मॉर्निंग वॉक करने के लिए गए लोगों ने वहां देखा तो उन्हें गाड़ी में कोई नजर नहीं आया। 

loader
Trending Videos


यह पूरी घटना हर्ष पर्वत पर पोलकाजी मंदिर के पास हुई। आज सुबह जब कुछ लोग मॉर्निंग वॉक करने के लिए हर्ष पर्वत पर जा रहे थे तो उन्होंने देखा कि सड़क किनारे करीब 20 फीट गहरी खाई में एक सफेद रंग की गाड़ी है, जो आगे से क्षतिग्रस्त है। जब लोगों ने पास जाकर देखा तो उसमें कोई भी नहीं मिला। ऐसे में अंदेशा है कि रात के समय गाड़ी खाई में गिर गई हो। गाड़ी सवार लोग किसी दूसरे वाहन से वहां से चले गए हो। जहां पर गाड़ी मिली उसके आगे पेड़-पौधे हैं और खाई भी आगे जाकर गहरी है। ऐसे में अंदेशा है कि बीच में पेड़-पौधे आने की वजह से गाड़ी ज्यादा गहराई में नहीं गई हो। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Balotra News: मरम्मत के दौरान बिजली सप्लाई चालू की, फॉल्ट ठीक कर रहे युवक की करंट से दर्दनाक मौत

बता दें कि सीकर के हर्ष पर्वत पर ही 17 अगस्त को एक गाड़ी 250 फीट गहरी खाई में गिर गई थी। इसमें एक युवक और युवती की मौत हुई थी। जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इसके चार दिन बाद 21 अगस्त को ही इसी खाई में एक दिल्ली निवासी परिवार की गाड़ी गिर गई। हालांकि बीच में पत्थर आने के चलते वह ज्यादा गहराई में नहीं गई। इसके बाद आज यह हादसा हुआ। 

हर्ष पर्वत माउंट आबू में स्थित गुरु शिखर पर्वत के बाद प्रदेश की सबसे बड़ी पर्वतमाला है। जिसकी ऊंचाई करीब 3100 फीट तक है। यहां ऊपर तक जाने के लिए आपको 16 किलोमीटर का सफर तय करना होता है। हालांकि बारिश के चलते सड़क के दोनों तरफ बनाई गई सीमेंट की दीवारें टूट चुकी हैं। इसके चलते यहां पर आए दिन ऐसे हादसे होते जा रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed