{"_id":"68c4468d47b18905d50191b6","slug":"sikar-news-women-thief-gang-busted-used-to-steal-clothes-by-engaging-shopkeeper-in-conversation-5-detained-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Crime: सीकर में महिला चोर गैंग का भंडाफोड़, दुकानदार को बातों में उलझाकर कपड़े चुराती थीं; पांच हिरासत में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Crime: सीकर में महिला चोर गैंग का भंडाफोड़, दुकानदार को बातों में उलझाकर कपड़े चुराती थीं; पांच हिरासत में
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीकर
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Fri, 12 Sep 2025 09:43 PM IST
विज्ञापन
सार
Sikar News: स्थानीय लोगों ने बताया कि जब महिलाओं को बैठाया गया तो उनमें से एक ने बेहोश होने का नाटक भी किया। इतना ही नहीं, उनके पास छोटे बच्चे भी थे, जिन्हें उन्होंने गोद में ले रखा था। इससे शक गहराता है कि गिरोह वारदातों को अंजाम देने के लिए बच्चों का इस्तेमाल कर रहा था।

महिला चोर गिरोह का भंडाफोड़ (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : AI Image- Freepik
विज्ञापन
विस्तार
त्योहारी सीजन की आहट के साथ ही बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है और इसी बीच चोरी की वारदातें भी तेजी से सामने आने लगी हैं। ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को सीकर जिले के दांतारामगढ़ कस्बे में सामने आया, जहां पांच महिलाओं के गैंग को दुकानदारों ने रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। ये महिलाएं दुकानदार को बातों में उलझाकर नए कपड़े और सामान अपने कपड़ों में छिपा लेती थीं।

Trending Videos
दुकानदार की सतर्कता से पकड़ा गया गैंग
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को दांतारामगढ़ कस्बे में पांच महिलाएं एक कपड़े की दुकान पर पहुंचीं। इनमें से दो महिलाएं दुकानदार को बातचीत में उलझाए रहीं, जबकि नीचे बैठी एक महिला ने साड़ी चोरी कर ली। दुकानदार को शक हुआ और उसने तुरंत दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए। फुटेज देखकर साफ हो गया कि महिलाएं कपड़ों के ढेर से सामान निकालकर अपने पहने हुए कपड़ों में छिपा रही थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस हिरासत में पांच महिलाएं, सामान बरामद
दुकानदार ने तुरंत पास के अन्य व्यापारियों को सूचना दी और सभी ने मिलकर महिलाओं को वहीं बैठा लिया। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं की तलाशी ली तो उनके पास से कई नए कपड़े और अन्य सामान बरामद हुआ। पांचों महिलाओं को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Ajmer News: वायुसेना जवान पुलकित की गोली लगने से मौत, सैन्य सम्मान से दी गई अंतिम विदाई; ऑपरेशन सिंदूर...
बेहोशी का नाटक और बच्चों का इस्तेमाल
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब महिलाओं को बैठाया गया तो उनमें से एक ने बेहोश होने का नाटक भी किया। इतना ही नहीं, उनके पास छोटे बच्चे भी थे, जिन्हें उन्होंने गोद में ले रखा था। इससे शक गहराता है कि गिरोह वारदातों को अंजाम देने के लिए बच्चों का इस्तेमाल कर रहा था।
बारां जिले की रहने वाली, बावरिया जाति की महिलाएं
शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि ये महिलाएं मूल रूप से राजस्थान के बारां जिले की रहने वाली हैं और सभी बावरिया जाति की हैं। पुलिस को संदेह है कि यह गिरोह लंबे समय से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। फिलहाल महिलाओं से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि उन्होंने कितनी दुकानों में चोरी की घटनाएं की हैं।
यह भी पढ़ें- Jaipur News: रिटायर्ड फौजी ने खुद को गोली से उड़ाया, कमरे में मिली लाश, बंदूक से पेट में किया फायर