सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Sikar News ›   Sikar News: Mother and 4 children cremated on same pyre, live-in partner performed last rites

Sikar News: मां और 4 बच्चों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार, लिव इन पार्टनर ने दी मुखाग्नि, सड़ी हालत में थे शव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीकर Published by: प्रिया वर्मा Updated Mon, 13 Oct 2025 08:18 AM IST
सार

शनिवार दोपहर पालवास रोड पर स्थित एक बिल्डिंग से पांच शव मिलने के बाद कल देर रात महिला के लिव इन पार्टनर ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया।

विज्ञापन
Sikar News: Mother and 4 children cremated on same pyre, live-in partner performed last rites
एक ही चिता पर हुआ मां और चार बच्चों का अंतिम संस्कार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले में हुए सामूहिक सुसाइड के मामले में रविवार देर रात पांचों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। हालांकि उनके शव लेने को कोई तैयार नहीं हुआ लेकिन मृतक महिला के लिव इन पार्टनर रह चुके शैलेष ने पोस्टमार्टम प्रक्रिया और अंतिम संस्कार के समय मौजूद रहने पर सहमति जताई थी। रात को अंतिम संस्कार के वक्त शैलेष ने ही एक ही चिता पर लेटे पांचों शवों का अंतिम संस्कार किया था।

Trending Videos


बता दें कि शनिवार दोपहर को सीकर की सदर थाना पुलिस को पालवास रोड इलाके में स्थित अनिरुद्ध रेजिडेंसी से सूचना मिली कि यहां फ्लैट संख्या ए 210 से काफी ज्यादा दुर्गंध आ रही है। फ्लैट के अंदर रहने वाले लोग दरवाजा भी नहीं खोल रहे। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। जहां गेट तोड़कर देखा गया तो अंदर एक कमरे में एक महिला, तीन लड़के और एक लड़की की लाश थी, जो काफी ज्यादा सड़ चुकी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Alwar News: युवक की हत्या के बाद पुलिस एक्शन मोड में, मौके पर पहुंचे आईजी, मुख्य आरोपी का होटल तोड़ा

मृतक महिला की पहचान किरण उर्फ पिंकी चौधरी (40), उसके बेटे सुमित (18), आयु (4), अविनाश (2.5) और बेटी स्नेहा (13) के रूप में हुई थी। दुर्गंध इतनी ज्यादा थी कि पुलिस को शव बाहर निकालने के लिए इत्र छिड़कना पड़ा। पुलिस को मौके से जहरीली दवा के 8 खाली पैकेट और एक लिक्विड जहर की शीशी भी मिली थी।

जिसके बाद शवों को मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस ने महिला किरण के पहले पति नेमीचंद और परिजनों से बातचीत की लेकिन उन्होंने शव लेने से इंकार कर दिया। इसके बाद लिव इन पार्टनर शैलेष ने पोस्टमार्टम प्रक्रिया में शामिल रहने और अंतिम संस्कार के समय मौजूद रहने पर सहमति जताई।

बता दें कि किरण ने पहले गांव के ही नेमीचंद से लव मैरिज की इसके बाद उसे 2019 में तलाक दे दिया। फिर वह शैलेष के कांटेक्ट में आई लेकिन शैलेष के खिलाफ भी उसने एक साल पहले मुकदमा दर्ज करवा दिया था। ऐसे में शैलेष की उससे दूरियां बढ़ चुकी थीं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed