{"_id":"6631babe28fda7928a002239","slug":"sikar-news-policemen-beat-up-coaching-institute-operator-kept-him-in-lockup-unnecessarily-2024-05-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sikar News: कोचिंग इंस्टीट्यूट संचालक के साथ पुलिसकर्मियों ने की मारपीट, बेवजह लॉकअप में बंद किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sikar News: कोचिंग इंस्टीट्यूट संचालक के साथ पुलिसकर्मियों ने की मारपीट, बेवजह लॉकअप में बंद किया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीकर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Wed, 01 May 2024 09:15 AM IST
सार
शहर के उद्योग नगर थाने के दो पुलिसकर्मियों ने एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में घुसकर वहां के एमडी के साथ मारपीट की और फिर उसे थाने में ले जाकर लॉकअप मे बंद कर दिया।
विज्ञापन
सीसीटीवी फुटेज में मारपीट करते पुलिसकर्मी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शहर के नवलगढ़ रोड पर स्थित एक कोचिंग में घुसकर पुलिसकर्मियों द्वारा उसके एमडी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई है। एमडी धर्मेंद्र का आरोप है कि उद्योग नगर थाने के दो पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की और बेवजह उद्योग नगर थाने के लॉकअप में बंद कर दिया।
Trending Videos
फकीरपुरा निवासी धर्मेंद्र का आरोप है कि वह नवलगढ़ रोड पर स्थित महेंद्राज कोचिंग का मैनेजिंग डायरेक्टर है। घटना के समय उद्योग नगर पुलिस थाने के दो पुलिसकर्मी और दो होमगार्ड के जवान उसके इंस्टीट्यूट पर आए और उसके साथ गाली-गलौज करके मारपीट की।
विज्ञापन
विज्ञापन
धर्मेंद्र का आरोप है कि सिपाही बनवारीलाल और सिपाही नरेश मीणा कोचिंग सेंटर से एक एप्पल आईफोन प्रो 11 भी चुराकर ले गए, जबकि दूसरे मोबाइल को बनवारीलाल ने जमीन पर पटककर तोड़ दिया और इसके बाद बिना किसी कारण के उद्योग नगर थाने ले जाकर लॉकअप में बंद कर दिया। मामले में सीकर एसपी भुवन भूषण यादव का कहना है कि अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। यदि कोई शिकायत देता है तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।