{"_id":"6900f167d75966659f07e541","slug":"sikar-news-railways-runs-special-trains-for-khatushyamji-devotees-passengers-from-these-areas-will-benefit-2025-10-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sikar News: खाटूश्यामजी श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें, इन क्षेत्रों के यात्रियों को होगा लाभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sikar News: खाटूश्यामजी श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें, इन क्षेत्रों के यात्रियों को होगा लाभ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीकर
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Tue, 28 Oct 2025 10:08 PM IST
सार
देवउठनी एकादशी पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने कुरुक्षेत्र–फुलेरा और फुलेरा–शकूरबस्ती के बीच अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। ये ट्रेनें 30 अक्तूबर से 3 नवंबर तक चार-चार ट्रिप में चलेंगी।
विज्ञापन
स्पेशल ट्रेन (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
देवउठनी एकादशी पर खाटूश्यामजी आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं। यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए रेलवे प्रशासन ने कुरुक्षेत्र–फुलेरा–कुरुक्षेत्र तथा फुलेरा–शकूरबस्ती–फुलेरा के बीच अनारक्षित स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया है।
Trending Videos
कुरुक्षेत्र से फुलेरा तक चार ट्रिप में चलेगी स्पेशल ट्रेन
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 09711, कुरुक्षेत्र–फुलेरा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 30 अक्तूबर से 2 नवंबर 2025 तक (चार ट्रिप) चलाई जाएगी। यह ट्रेन कुरुक्षेत्र से रात 11:30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8:30 बजे फुलेरा पहुंचेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वापसी में गाड़ी संख्या 09712, फुलेरा–कुरुक्षेत्र स्पेशल ट्रेन, 31 अक्तूबर से 3 नवंबर 2025 तक (चार ट्रिप) फुलेरा से सुबह 9:50 बजे रवाना होकर रात 8:00 बजे कुरुक्षेत्र पहुंचेगी। यह ट्रेन कैथल, नरवाना, जींद, रोहतक, अस्थल बोहर, झज्जर, रेवाड़ी, कुंड, अटेली, नारनौल, डाबला, नीमकाथाना, कावट, श्रीमाधोपुर, रींगस और रेनवाल स्टेशनों पर ठहरेगी। इस सेवा में साधारण श्रेणी के कुल 18 डिब्बे लगाए जाएंगे ताकि अधिकतम यात्रियों को यात्रा सुविधा मिल सके।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: गुजरात के पर्यटक रेस्टोरेंट का 10,900 रुपये बिल दिए बिना भागे, होटल मालिक ने पीछा कर पकड़ा
फुलेरा से शकूरबस्ती के बीच भी चलेगी स्पेशल रेलसेवा
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09713, फुलेरा–शकूरबस्ती अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, 30 अक्तूबर से 2 नवंबर 2025 तक (चार ट्रिप) फुलेरा से सुबह 10:40 बजे रवाना होकर शाम 4:30 बजे शकूरबस्ती पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09714, शकूरबस्ती–फुलेरा स्पेशल ट्रेन, उन्हीं तिथियों में रात 7:00 बजे शकूरबस्ती से रवाना होकर तड़के 2:30 बजे फुलेरा पहुंचेगी।
इस मार्ग में ट्रेन रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, डाबला, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, गुड़गांव और दिल्ली कैंट स्टेशनों पर रुकेगी। इस रेलसेवा में कुल 14 साधारण श्रेणी के डिब्बे होंगे। रेलवे ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान नियमों का पालन करें और समय पर स्टेशन पहुंचकर ट्रेन सेवाओं का लाभ उठाएं।
यह भी पढ़ें- Bharatmala Expressway Accident: शादी से लौट रही कार के उड़े परखच्चे, एक परिवार के तीन लोगों की मौत; दो गंभीर