सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Sikar News ›   Sikar News: Special Rituals at Khatu Shyamji on Diwali, Baba’s Darshan Not Available for Devotees Throughout t

Sikar News: खाटूश्यामजी में दिवाली पर होंगे विशेष अनुष्ठान, दिन भर नहीं हो पाएंगे बाबा के दर्शन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीकर Published by: प्रिया वर्मा Updated Mon, 20 Oct 2025 09:51 AM IST
सार

दीपावली पर विशेष अनुष्ठानों के चलते खाटूश्यामजी में आज दिन भर श्याम बाबा के दर्शन बंद रहेंगे। श्रद्धालु शाम 6 बजे बाद ही बाबा के दर्शन कर पाएंगे।

विज्ञापन
Sikar News: Special Rituals at Khatu Shyamji on Diwali, Baba’s Darshan Not Available for Devotees Throughout t
खाटू श्याम बाबा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी में दीपावली के अवसर पर बाबा श्याम के दर्शन और पूजा प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। मंदिर कमेटी ने जानकारी दी है कि आज 20 अक्टूबर को आम भक्त पूरे दिन बाबा श्याम के दर्शन नहीं कर पाएंगे। मंदिर के पट रविवार रात 10 बजे के बाद से ही सामान्य दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिए गए थे।

Trending Videos


मंदिर कमेटी के अनुसार आज शाम 6 बजे से भक्त अपने आराध्य बाबा श्याम के दर्शन कर सकेंगे। यह विशेष व्यवस्था दीपावली के अवसर पर परंपरागत अनुष्ठानों को ध्यान में रखकर की गई है। दीपावली के दिन बाबा श्याम को शालिग्राम और विष्णु स्वरूप में पूजा जाता है, जो श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत पुण्यकारी अवसर होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: खुशखबरी: राजस्थान में 40 हजार करोड़ का व्यापार, पिछले साल के मुकाबले 25 % ज्यादा की खरीददारी; बाजार रहे गुलजार

आज सुबह 8 बजे बाबा श्याम का शाही स्नान होगा, इसके बाद उनका विशेष तिलक शृंगार किया जाएगा। इन अनुष्ठानों के पूरा होने के बाद ही शाम 6 बजे मंदिर के पट भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। मंदिर कमेटी ने भक्तों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित समय का पालन करें और केवल शाम 6 बजे के बाद दर्शन के लिए आएं।

दीपावली पर खाटूधाम में भक्तों की संख्या दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं के कारण अधिक रहती है। मंदिर कमेटी ने सभी से अपील की है कि वे अनावश्यक भीड़ न करें और मंदिर व्यवस्थाओं में सहयोग दें। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने और दर्शन को सुचारु बनाने के लिए मंदिर परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है।

भक्तों को सलाह दी गई है कि वे मंदिर कमेटी द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें और शांतिपूर्ण ढंग से बाबा श्याम के दर्शन कर दीपावली का पुण्य लाभ लें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed