{"_id":"6964a8370c1ed86b82086262","slug":"3-accused-arrested-for-running-online-gaming-in-hotel-various-electrical-equipment-seized-sirohi-news-c-1-1-noi1344-3832953-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirohi: होटल में ऑनलाइन गेमिंग रैकेट चलाने के आरोप में 3 गिरफ्तार, विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रिक उपकरण जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi: होटल में ऑनलाइन गेमिंग रैकेट चलाने के आरोप में 3 गिरफ्तार, विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रिक उपकरण जब्त
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही
Published by: सिरोही ब्यूरो
Updated Mon, 12 Jan 2026 04:00 PM IST
विज्ञापन
सार
Sirohi News: सिरोही जिले में पुलिस ने एक होटल में चल रहे ऑनलाइन गेमिंग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इसके साथ ही पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके होटल के कमरे से लैपटॉप, मोबाइल फोन, बैंक खातों से जुड़े दस्तावेज और वाहन जब्त किए हैं।
सिरोही। पुलिस द्वारा होटल में ऑनलाइन गेमिंग चलाने के आरोप में 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए है।
विज्ञापन
विस्तार
पुलिस ने सिरोही–पालनपुर फोरलेन पर उडवारिया स्थित एक होटल में चल रहे ऑनलाइन गेमिंग रैकेट के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और बैंकिंग से जुड़े दस्तावेज जब्त किए हैं।
कमरा नंबर 101 से चल रहा था खेल
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरूपगंज थाना क्षेत्र में सूचना मिलने पर थानाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उडवारिया स्थित होटल में दबिश दी। जांच के दौरान होटल के कमरा नंबर 101 को खुलवाया गया, जहां ऑनलाइन गेमिंग संचालित की जा रही थी। मौके से राकेश कुमार पुत्र बाबूलाल त्रिवेदी, महेशभाई पुत्र भीखाभाई और हितेश कुमार पुत्र लालजीभाई को गिरफ्तार किया गया। कमरे में विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पाए गए।
लैपटॉप, मोबाइल और वाहन जब्त
पुलिस को देखकर आरोपी घबरा गए। पूछताछ में उन्होंने ऑनलाइन गेमिंग संचालित करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 लैपटॉप, 18 मोबाइल फोन, 1 डोंगल, 9 बैंक खातों की डायरियां, 3 बैंकों की चेक बुक, 15 एटीएम कार्ड, 10 मोबाइल सिम कार्ड और 12 डायरियां बरामद की हैं। इसके अलावा आरोपियों के आवागमन में प्रयुक्त 2 कारें भी जब्त की गई हैं।
ये भी पढ़ें: अजमेर दरगाह में शिवलिंग होने का दावा, महाराणा प्रताप सेना आज जिला न्यायालय में दायर करेगी याचिका
किराए पर उपलब्ध करवा रहे थे बैंक अकाउंट
पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे ऑनलाइन गेम खेलने वाले लोगों को तय कमीशन के बदले बैंक अकाउंट उपलब्ध करवाते थे। इसके लिए उन्होंने अपने परिचितों के बैंक अकाउंट किराए पर ले रखे थे, जिनका उपयोग ऑनलाइन गेमिंग लेनदेन में किया जाता था। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य आरोपियों व नेटवर्क से जुड़ी जानकारियां जुटाई जा रही हैं।
Trending Videos
कमरा नंबर 101 से चल रहा था खेल
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरूपगंज थाना क्षेत्र में सूचना मिलने पर थानाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उडवारिया स्थित होटल में दबिश दी। जांच के दौरान होटल के कमरा नंबर 101 को खुलवाया गया, जहां ऑनलाइन गेमिंग संचालित की जा रही थी। मौके से राकेश कुमार पुत्र बाबूलाल त्रिवेदी, महेशभाई पुत्र भीखाभाई और हितेश कुमार पुत्र लालजीभाई को गिरफ्तार किया गया। कमरे में विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पाए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
लैपटॉप, मोबाइल और वाहन जब्त
पुलिस को देखकर आरोपी घबरा गए। पूछताछ में उन्होंने ऑनलाइन गेमिंग संचालित करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 लैपटॉप, 18 मोबाइल फोन, 1 डोंगल, 9 बैंक खातों की डायरियां, 3 बैंकों की चेक बुक, 15 एटीएम कार्ड, 10 मोबाइल सिम कार्ड और 12 डायरियां बरामद की हैं। इसके अलावा आरोपियों के आवागमन में प्रयुक्त 2 कारें भी जब्त की गई हैं।
ये भी पढ़ें: अजमेर दरगाह में शिवलिंग होने का दावा, महाराणा प्रताप सेना आज जिला न्यायालय में दायर करेगी याचिका
किराए पर उपलब्ध करवा रहे थे बैंक अकाउंट
पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे ऑनलाइन गेम खेलने वाले लोगों को तय कमीशन के बदले बैंक अकाउंट उपलब्ध करवाते थे। इसके लिए उन्होंने अपने परिचितों के बैंक अकाउंट किराए पर ले रखे थे, जिनका उपयोग ऑनलाइन गेमिंग लेनदेन में किया जाता था। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य आरोपियों व नेटवर्क से जुड़ी जानकारियां जुटाई जा रही हैं।