जोधपुर की सड़कों पर आज शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बच्चों के साथ दौड़ते नजर आए और रन फॉर स्वदेशी में शामिल हुए। यह दौड़ जोधपुर सर्किट हाउस से शुरू हुई। जहां मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की।
स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर आयोजित किया गया रन फॉर स्वदेशी
सोमवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर देशभर में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जा रहा है। इसके साथ ही नए भारत की संकल्पना स्वदेशी और स्वावलंबन को लेकर आज विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जोधपुर में भी रन फॉर स्वदेशी का आयोजन किया गया।
अभी तो मैं खुद भी बच्चा ही हूं: शिक्षा मंत्री
मंत्री मदन दिलावर बच्चों से मिलने के बाद उनके साथ दौड़ में शामिल हुए और लगभग आधा किलोमीटर की दौड़ बच्चों के कदम से कदम मिलाकर पूरी की। पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने अपनी फिटनेस का राज साझा करते हुए कहा, "मैं नियमित रूप से एक घंटा व्यायाम करता हूं।" जब उनसे पूछा गया कि बच्चों के साथ दौड़ने का अनुभव कैसा रहा, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि अभी तो मैं खुद भी बच्चा ही हूं।
शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित था रन फॉर स्वदेशी
मंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाती है। शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित रन फॉर स्वदेशी का उद्देश्य युवाओं में स्वदेशी अपनाने और रोजगार के अवसर बढ़ाने की भावना को प्रोत्साहित करना है।
ये भी पढ़ें: होटल में ऑनलाइन गेमिंग रैकेट चलाने के आरोप में 3 गिरफ्तार, विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रिक उपकरण जब्त
स्वदेशी उत्पादों का उपयोग राष्ट्र गौरव का प्रतीक: शिक्षा मंत्री
उन्होंने विद्यालयों में खेलकूद और व्यायाम को प्रोत्साहित करने पर जोर देते हुए कहा, "स्वस्थ तन और मन से ही श्रेष्ठ व्यक्तित्व का निर्माण होता है।" साथ ही उन्होंने युवाओं से स्वदेशी उत्पादों का अधिकाधिक उपयोग करने की अपील करते हुए कहा कि यह न केवल आर्थिक आत्मनिर्भरता का माध्यम है, बल्कि राष्ट्र गौरव का प्रतीक भी है।