{"_id":"6964a9de7c066d1aaf0294dc","slug":"jaipur-jodhpur-school-accident-scooter-child-safety-cctv-footage-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: सीसीटीवी ने दिखाया खौफनाक सच! स्कूल के बाहर अभिभावक की चूक, बाल-बाल टला हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: सीसीटीवी ने दिखाया खौफनाक सच! स्कूल के बाहर अभिभावक की चूक, बाल-बाल टला हादसा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जोधपुर
Published by: जोधपुर ब्यूरो
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:31 PM IST
विज्ञापन
सार
जोधपुर के एक प्रतिष्ठित स्कूल के बाहर हुई स्कूटी दुर्घटना ने बच्चों की सुरक्षा के महत्व को फिर से रेखांकित किया। हादसा तब हुआ जब एक पिता अपनी बड़ी बेटी को स्कूल छोड़ने आए और स्कूटी को पीछे बैठी नन्ही बच्ची के भरोसे छोड़ दिया।
स्कूल के बाहर हुआ हादसा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जोधपुर शहर के डाली बाई चौराहे पर स्थित एलाइट चिल्ड्रन एकेडमी के बाहर सोमवार को हुई एक हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसने अभिभावकों की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फुटेज में दिख रहा है कि एक पिता स्कूटी पर अपनी बड़ी बेटी को स्कूल छोड़ने आया था। इसी दौरान उसने स्कूटी को पीछे बैठी नन्ही बच्ची के भरोसे छोड़ दिया। अचानक बच्ची का हाथ गलती से स्कूटी के एक्सीलेटर (रेस) पर लग गया, जिससे स्कूटी तेजी से आगे बढ़ गई और हादसा हो गया।
ये भी पढ़ें: आदिवासी नेता महेंद्रजीत करेंगे कांग्रेस में घर वापसी! प्रदेश प्रभारी से मुलाकात के बाद अटकलें तेज
गनीमत रही कि इसमें कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यह घटना एक बड़ी चेतावनी के रूप में सामने आई है। विशेषज्ञों का कहना है कि स्कूलों के बाहर इस तरह की लापरवाही बच्चों की जान पर भारी पड़ सकती है। उन्होंने अभिभावकों से अधिक सतर्कता और जिम्मेदारी बरतने की अपील की है।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: आदिवासी नेता महेंद्रजीत करेंगे कांग्रेस में घर वापसी! प्रदेश प्रभारी से मुलाकात के बाद अटकलें तेज
विज्ञापन
विज्ञापन
गनीमत रही कि इसमें कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यह घटना एक बड़ी चेतावनी के रूप में सामने आई है। विशेषज्ञों का कहना है कि स्कूलों के बाहर इस तरह की लापरवाही बच्चों की जान पर भारी पड़ सकती है। उन्होंने अभिभावकों से अधिक सतर्कता और जिम्मेदारी बरतने की अपील की है।