PaxSilica: अमेरिका के पैक्ससिलिका में भारत की एंट्री क्यों अहम? जानें सेमीकंडक्टर से लेकर AI तक क्या बदलेगा
अमेरिका-नेतृत्व वाली रणनीतिक पहल पैक्ससिलिका में भारत को पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल करने का प्रस्ताव भारत की वैश्विक तकनीकी भूमिका के लिए अहम माना जा रहा है। नए अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य सिलिकॉन और सेमीकंडक्टर आपूर्ति शृंखला को सुरक्षित, लचीला और नवाचार-आधारित बनाना है।
विस्तार
भारत में अमेरिका के नए राजदूत सर्जियो गोर ने घोषणा की कि अगले महीने अमेरिका-नेतृत्व वाले पैक्ससिलिका समूह में भारत को पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल होने का निमंत्रण दिया जाएगा। गोर इस सप्ताह भारत के राष्ट्रपति के समक्ष अपने परिचय-पत्र प्रस्तुत करेंगे।
गोर ने कहा कि अमेरिका ने वैश्विक सिलिकॉन और सेमीकंडक्टर आपूर्ति शृंखला को मजबूत करने के उद्देश्य से एक नई रणनीतिक पहल शुरू की है। इसी के तहत भारत को पैक्ससिलिका में शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया है। उन्होंने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत को अगले महीने पैक्ससिलिका में पूर्ण सदस्यता के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Economic Ties: गुजरात में भारत-जर्मनी औद्योगिक समागम; पीएम बोले- देश में 2000 से अधिक जर्मन कंपनियां सक्रिय
पैक्ससिलिका अमेरिकी नेतृत्व वाली रणनीतिक पहल
इस पहल के बारे में विस्तार से बताते हुए गोर ने कहा कि मैं आज आपके साथ एक नई पहल साझा करना चाहता हूं जिसे अमेरिका ने पिछले महीने ही शुरू किया है, जिसका नाम पैक्ससिलिका है। पैक्ससिलिका एक अमेरिकी नेतृत्व वाली रणनीतिक पहल है, जिसका उद्देश्य महत्वपूर्ण खनिजों और ऊर्जा स्रोतों से लेकर उन्नत विनिर्माण, सेमीकंडक्टर, एआई विकास और लॉजिस्टिक्स तक एक सुरक्षित, समृद्ध और नवाचार-संचालित सिलिकॉन आपूर्ति शृंखला का निर्माण करना है।
पैक्ससिलिका का उद्देश्य क्या है?
- अमेरिकी राजदूत ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य कच्चे माल से लेकर उन्नत प्रौद्योगिकियों और लॉजिस्टिक्स तक, संपूर्ण सिलिकॉन मूल्य शृंखला में सहयोग को मजबूत करने के लिए इन देशों को एक साथ लाना है।
- उन्होंने यह भी बताया कि कई देश पहले ही पैक्ससिलिका पहल में शामिल हो चुके हैं। गोर ने कहा कि पिछले महीने शामिल होने वाले देशों में जापान, दक्षिण कोरिया, यूनाइटेड किंगडम और इस्राइल शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा कि भारत के शामिल होने से समूह और मजबूत होगा।
- राजदूत के अनुसार, भारत को पूर्ण सदस्य के रूप में दिया गया निमंत्रण वैश्विक प्रौद्योगिकी, विनिर्माण और नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र में इसकी बढ़ती भूमिका को दर्शाता है।
- अमेरिकी विदेश विभाग के एक बयान के अनुसार, पैक्ससिलिका का उद्देश्य जबरन निर्भरता को कम करना, एआई के लिए मूलभूत सामग्रियों और क्षमताओं की रक्षा करना और यह सुनिश्चित करना है कि सहयोगी राष्ट्र बड़े पैमाने पर परिवर्तनकारी प्रौद्योगिकियों का विकास और तैनाती कर सकें।
- अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता कार्यालय ने कहा कि पैक्स सिलिका एक सकारात्मक साझेदारी है। इसका उद्देश्य दूसरों को अलग-थलग करना नहीं है, बल्कि उन साझेदारों के साथ समन्वय स्थापित करना है जो प्रतिस्पर्धी और समृद्ध बने रहना चाहते हैं।