सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Sirohi News: Traffic advisory issued ahead of Chief Minister’s visit, multiple routes diverted across the city

Sirohi News: मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, शहर में कई मार्गों पर डायवर्जन लागू

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: सिरोही ब्यूरो Updated Wed, 21 Jan 2026 07:33 PM IST
विज्ञापन
सार

मुख्यमंत्री के सिरोही दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। 22 जनवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर शहर में यातायात व्यवस्था बदली जाएगी, ताकि कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो और कानून-व्यवस्था सुचारु बनी रहे।

Sirohi News: Traffic advisory issued ahead of Chief Minister’s visit, multiple routes diverted across the city
पुलिस अधीक्षक कार्यालय सिरोही
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 22 जनवरी को सिरोही जिला मुख्यालय के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे शहर स्थित अरविंद पैवेलियन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए आमजन की सुविधा और सुचारु यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। पुलिस ने नागरिकों से निर्धारित यातायात व्यवस्था का पालन करने की अपील की है।

Trending Videos


सुबह 9 से शाम 5 बजे तक रहेगा डायवर्जन
पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान के अनुसार मुख्यमंत्री के सिरोही दौरे और कार्यक्रम में आने वाले लोगों के सुगम आवागमन के लिए सुबह 9 से शाम 5 बजे तक शहर और आसपास के क्षेत्रों में विशेष डायवर्जन एवं पार्किंग व्यवस्था लागू रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Jaipur News: अखिल राज. राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकी. का स्नेह मिलन समारोह एवं पोष बड़ा कार्यक्रम आयोजित

यह रहेगी यातायात डायवर्जन व्यवस्था
-सारणेश्वर पुलिया से रेवदर-डीसा की ओर जाने वाले वाहनों को पिंडवाड़ा, आबूरोड के मानपुर चौराहा से रेवदर होते हुए वाया पालनपुर डायवर्ट किया जाएगा।
-डीसा से रेवदर होकर शिवगंज-पाली की ओर जाने वाले वाहनों के लिए करौटी चौराहा से मानपुर चौराहा होते हुए किवरली टोल नाका (आबूरोड) की ओर डायवर्जन रहेगा।
-जालोर-जावाल से पाली की ओर जाने वाले वाहनों को जावाल, गोल होते हुए पालड़ी एम की तरफ भेजा जाएगा।
-जालोर-जावाल से पिंडवाड़ा की ओर जाने वाले वाहनों के लिए गोयली से ग्राम मांडवा होते हुए सारणेश्वर पुलिया की ओर डायवर्जन रहेगा।
-जालोर-बरलूट से सिरोही होते हुए रेवदर की ओर जाने वाले वाहनों को बरलूट, कालंद्री, डोडुआ, वेलागढ़ी होते हुए रेवदर की ओर भेजा जाएगा।

यह रहेगी पार्किंग व्यवस्था
-शिवगंज की ओर से आने वाली बसों के लिए मूक-बधिर छात्रावास (अग्रवाल छात्रावास) तथा छोटे वाहनों के लिए कृष्णा विहार में पार्किंग रहेगी।
-जावाल की ओर से आने वाली बसों के लिए श्रम विभाग परिसर और छोटे वाहनों के लिए एरोसिटी रेसिडेंसी एवं इमैनुएल विद्यालय के पास पार्किंग निर्धारित की गई है।
-कालंद्री-डोडुआ की ओर से आने वाले वाहनों के लिए रिजर्व पुलिस लाइन, सिरोही में पार्किंग रहेगी।
-रेवदर-अनादरा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए अनादरा चौराहे पर स्थित खेत में पार्किंग व्यवस्था की गई है।
-पिंडवाड़ा की ओर से आने वाले बड़े वाहनों के लिए अनादरा चौराहे स्थित खेत तथा छोटे वाहनों के लिए सिरोही शहर में दशहरा मैदान और नवीन भवन विद्यालय में पार्किंग रहेगी।

पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें और सहयोग कर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed