सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Sirohi News: Suffered Business Loss, Formed a Gang- Looted Taxi Drivers Using Hired Cars, Two Arrested

Sirohi News: व्यापार में घाटा खाया तो बना डाला गैंग, किराए की टैक्सी लेकर चालकों से करते थे लूट, दो गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: सिरोही ब्यूरो Updated Thu, 06 Nov 2025 05:05 PM IST
सार

किराए पर टैक्सी लेकर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आबूरोड रीको थाना पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।
 

विज्ञापन
Sirohi News: Suffered Business Loss, Formed a Gang- Looted Taxi Drivers Using Hired Cars, Two Arrested
टैक्सी लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आबूरोड रीको थाना पुलिस ने दिन में टैक्सी किराए पर लेकर रात में उसे सूनसान इलाके में ले जाकर लूट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से आबूरोड के समीप सियावा गांव से लूटी गई ओरा कार भी बरामद की गई है।

Trending Videos


गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि व्यापार में लगातार नुकसान होने के बाद उन्होंने गिरोह बनाकर लूटपाट का रास्ता अपनाया था। पुलिस अब आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है ताकि गैंग से जुड़ी और जानकारियां मिल सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन


रीको थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चंपावत ने बताया कि मामले में गोविंदराम पुत्र अचलाराम मीणा और रविंद्रसिंह पुत्र दौलतसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया है।
कार्रवाई में उपनिरीक्षक पुखराज, एएसआई भवानीसिंह, कांस्टेबल ओमप्रकाश, जयंतिलाल तथा साइबर सेल सिरोही से हेड कांस्टेबल भवानीसिंह, कांस्टेबल रमेश और सुरेश कुमार शामिल रहे।

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने 2 नवंबर की रात करीब 1 बजे अपने साथियों के साथ जोधपुर रेलवे स्टेशन से एक ओरा कार किराए पर ली थी। वे कार को आबूरोड से आगे अंबाजी मार्ग पर सियावा गांव के पास एक सूनसान जगह पर ले गए, जहां ड्राइवर को डरा-धमकाकर रुपए मांगे। जब चालक ने बताया कि उसके पास पैसे नहीं हैं तो आरोपियों ने उसे नीचे उतार दिया और कार लेकर फरार हो गए। इस संबंध में कार चालक जोधपुर निवासी सुरेश कुमावत ने 3 नवंबर को आबूरोड रीको थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और आरोपियों की तलाश तेज कर दी।

ये भी पढ़ें: Sawai Madhopur News: नदी पार करते समय बनास में बहे तीन बाइक सवार, एक ने तैरकर बचाई जान, दो अब भी लापता

मामले की गंभीरता को देखते हुए रीको थाना और साइबर सेल सिरोही की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर तकनीकी और परिस्थितिजन्य साक्ष्य जुटाए। वारदात के बाद आरोपियों के संभावित मार्गों में लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए और विभिन्न स्थानों से तकनीकी डाटा एकत्र कर विश्लेषण किया गया। दिन-रात मेहनत के बाद टीम को सफलता मिली और दोनों आरोपियों को ट्रेस कर जालौर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई ओरा कार भी जब्त की है। घटना में शामिल एक अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है।

पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी रविंद्रसिंह और उसका एक साथी बागरा, जालौर में आरओ वाटर प्लांट का व्यवसाय करते थे। इस प्लांट में गोविंदराम नौकरी करता था। प्लांट के लगातार नुकसान में रहने और काम बंद होने के बाद उन्होंने होटल व्यवसाय शुरू किया लेकिन उसमें भी घाटा हो गया। इसके बाद तीनों ने मिलकर एक गिरोह बनाया, जो अलग-अलग शहरों में टैक्सी किराए पर लेता था और रात में सूनसान जगह पर जाकर ड्राइवर से रुपए मांगता था।
जो चालक पैसे दे देता था, उसे छोड़ देते थे और जो नहीं देता था, उसकी टैक्सी लूटकर फरार हो जाते थे।

आबूरोड रीको पुलिस की सतर्कता और साइबर टीम की तकनीकी जांच के चलते इस गिरोह का खुलासा हो पाया। फिलहाल गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ में गिरोह से जुड़े अन्य मामलों का भी खुलासा हो सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed