{"_id":"68cc13813a64b5933008a013","slug":"minister-of-state-for-panchayati-raj-otaram-dewasi-inspected-various-camps-and-interacted-with-the-general-public-sirohi-news-c-1-1-noi1344-3420167-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: ओटाराम देवासी ने ग्रामीण सेवा शिविरों का किया निरीक्षण, लाभार्थियों को वितरित किए दस्तावेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: ओटाराम देवासी ने ग्रामीण सेवा शिविरों का किया निरीक्षण, लाभार्थियों को वितरित किए दस्तावेज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही
Published by: सिरोही ब्यूरो
Updated Thu, 18 Sep 2025 09:20 PM IST
सार
देवासी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल से आयोजित इन शिविरों के माध्यम से लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है और लंबित मामलों का समाधान हो रहा है। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को पट्टा, नाम शुद्धिकरण, बंटवारे, सॉयल हेल्थ कार्ड, पोषण कार्ड, शौचालय और बीमा पॉलिसी संबंधी दस्तावेज वितरित किए।
विज्ञापन
आमजन से संवाद करते पंचायतीराज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने गुरुवार को ग्रामीण सेवा शिविर 2025 के तहत पालडीएम, मोरली, गोयली एवं बाल्दा में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान शिविरों की व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं का जायजा लेकर आमजन की परिवेदनाओं का त्वरित निस्तारण करने के आदेश दिए। लोगों से संवाद कर उनका पक्ष भी जाना।
Trending Videos
निरीक्षण के दौरान देवासी ने शिविरों में आमजन द्वारा प्रस्तुत की गई समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित अधिकारियों को इनका जल्द से जल्द समाधान कर राहत प्रदान करने के आदेश दिए। उनका कहना था कि ये बेहद खुशी की बात है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा प्रदेश में एक ही छत के नीचे विभिन्न विभागों से जुडे़ कार्यों के निस्तारण के लिए ग्रामीण सेवा शिविर एवं शहरी सेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से जहां आमजन की लंबित समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। वहीं, विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित भी हो सकेंगे।राज्यमंत्री देवासी ने कहा कि लोगों को राहत पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है। इसके लिए सरकार पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। उन्होंने ग्रामीणों से इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
विज्ञापन
विज्ञापन
लाभान्वितों को किए दस्तावेज वितरित
पंचायतीराज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी द्वारा शिविरों के निरीक्षण के दौरान लाभान्वित लोगों को पट्टा वितरण, नाम शुद्धिकरण, आपसी सहमति के बंटवारे, सॉयल हेल्थ कार्ड, पोषण कार्ड, व्यक्तिगत शौचालय, मंगला पशुबीमा पॉलिसी से सम्बन्धित दस्तावेज का वितरण भी किया गया। वहीं, पालडीएम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लाभार्थी की गोदभराई भी आयोजित की गई। इस दौरान माहौल मनमोहक हो गया था। लाभार्थी महिला भावुक हो गई। उसने राज्यमंत्री देवासी एवं प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान सम्बन्धित उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं आमजन मौजूद रहा।