{"_id":"674c7ab90233882af50f9c2b","slug":"police-seized-53100-kg-of-doda-poppy-from-the-eco-spot-car-that-broke-the-blockade-and-ran-away-the-driver-absconding-sirohi-news-c-1-1-noi1344-2373456-2024-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: नाकाबंदी तोड़कर भागी कार से 53 किलो डोडा पोस्त जब्त, मौके से फरार हुआ चालक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: नाकाबंदी तोड़कर भागी कार से 53 किलो डोडा पोस्त जब्त, मौके से फरार हुआ चालक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही
Published by: सिरोही ब्यूरो
Updated Mon, 02 Dec 2024 08:46 AM IST
विज्ञापन
सार
रोहिड़ा पुलिस थाना और जिला विशेष टीम (डीएसटी) ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए 53.100 किलो डोडा पोस्त जब्त किया है। तस्कर पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर इसे ले जा रहे थे।

53 किलो डोडा पोस्त जब्त
विज्ञापन
विस्तार
अवैध मादक पदार्थों और शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नाकाबंदी तोड़कर डोडा पोस्त ले जा रही एक कार से 53 किलो डोडा पोस्त जब्त की गई है। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवाराम चौधरी और पिंडवाड़ा वृताधिकारी भंवरलाल चौधरी के सुपरविजन में रोहिड़ा थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह की टीम ने नाकाबंदी की थी।
नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध ईको स्पोर्ट्स कार को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन चालक ने रुकने के बजाय कार भगा ली। पुलिस ने पीछा किया और आगे जाकर कार एक गड्ढे में गिर गई। आसपास का इलाका जंगल और पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण चालक वहां से फरार हो गया। कार की तलाशी के दौरान उसमें से तीन कट्टों में 53.100 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने इसे जब्त कर मामला दर्ज किया है और फरार चालक की तलाश जारी है।

Trending Videos
नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध ईको स्पोर्ट्स कार को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन चालक ने रुकने के बजाय कार भगा ली। पुलिस ने पीछा किया और आगे जाकर कार एक गड्ढे में गिर गई। आसपास का इलाका जंगल और पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण चालक वहां से फरार हो गया। कार की तलाशी के दौरान उसमें से तीन कट्टों में 53.100 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने इसे जब्त कर मामला दर्ज किया है और फरार चालक की तलाश जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
53 किलो डोडा पोस्त जब्त