{"_id":"68cab285986774b9200329cc","slug":"revdar-mla-motiram-koli-receives-death-threat-call-from-unknown-number-sirohi-news-c-1-1-noi1344-3415771-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: कांग्रेस विधायक को जान से मारने की धमकी, अनजान नंबर से आया कॉल, बोला- एक्सीडेंट में उड़ा दूंगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: कांग्रेस विधायक को जान से मारने की धमकी, अनजान नंबर से आया कॉल, बोला- एक्सीडेंट में उड़ा दूंगा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही
Published by: सिरोही ब्यूरो
Updated Thu, 18 Sep 2025 08:37 AM IST
सार
कांग्रेस विधायक मोतीराम कोली को अज्ञात नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने कहा है कि एक महीने में तुझे एक्सीडेंट में उड़ा दूंगा।
विज्ञापन
रेवदर विधायक मोतीलाल कोली
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
जिले की रेवदर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक मोतीराम कोली ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें किसी ने अज्ञात नंबर से फोन करके जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मामले में विधायक की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार वासन, रेवदर निवासी विधायक मोतीराम पुत्र पूनमाराम कोली ने दी गई रिपोर्ट में बताया कि सोमवार दोपहर 1 बजे के आसपास उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले ने धमकी दी कि “तेरी एमएलए की गर्मी उतार दूंगा। पहले भी तुझे मारने की कोशिश की थी, लेकिन तू बच गया था। एक महीने में एक्सीडेंट में उड़ा दूंगा, इस बार नहीं छोड़ूंगा।”
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Trainee SI Death Case: 45 घंटे बाद हुआ पोस्टमॉर्टम, मुआवजा और नौकरी मिलेगी; राजकीय सम्मान पर बनी सहमति
विधायक का कहना है कि इस धमकी से उनका और उनके परिवार का जीवन तथा संपत्ति दोनों खतरे में हैं।
पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। कॉल करने वाले की पहचान, लोकेशन और अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच शुरू कर दी गई है। अभी तक किसी संदिग्ध की गिरफ्तारी या अतिरिक्त जानकारी सामने नहीं आई है। पूछताछ और आवश्यक रिकॉर्ड प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।