{"_id":"687e297b0d474b1e930f2f51","slug":"attempted-robbery-at-businessmans-house-injured-by-knife-attack-sri-ganganagar-news-c-1-1-noi1340-3191511-2025-07-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sri Ganganagar News: व्यापारी के घर डकैती का प्रयास, चाकू से हमला कर किया घायल, सूझबूझ से बचाई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sri Ganganagar News: व्यापारी के घर डकैती का प्रयास, चाकू से हमला कर किया घायल, सूझबूझ से बचाई जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्री गंगानगर
Published by: श्री गंगानगर ब्यूरो
Updated Tue, 22 Jul 2025 10:45 AM IST
विज्ञापन
सार
जोधपुर के जवाहरनगर थाना क्षेत्र में रविवार रात बदमाशों ने व्यापारी रमेश अग्रवाल पर घर में घुसकर चाकू से हमला किया। व्यापारी और उनकी बेटी की सूझबूझ से बड़ी वारदात टल गई। घायल व्यापारी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है।

अपराध (सांकेतिक तस्वीर)।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शहर के एक और व्यापारी पर रविवार रात बदमाशों ने चाकू से हमला कर कर दिया। गनीमत रही कि व्यापारी की सूझबूझ से वारदात टल गई। यह घटना जवाहरनगर थाना के नजदीक हुई।
गौशाला रोड पर स्थित पंजाब नेशनल के साथ वाली गली में यह घटना रात्रि करीब साढे़ 11 बजे हुई। इस मामले में जानकारी देते हुए 3 के ब्लॉक निवासी और नई धानमंडी फर्म बेगराज रमेश कुमार (दुकान नं. 240) के संचालक रमेश अग्रवाल ने बताया कि वह कल रात्रि अपने घर के बाहर वाले कमरे में अपनी बेटी शिनम जो ससुराल से आई हुई है। उसके साथ बैठकर बातें कर रहे थे। इस बीच अचानक घर की घंटी बजी। उन्होंने घर का जाली वाला दरवाजा खोला तो एक युवक जिसने हेलमेट पहना हुआ था जोर से चिल्लाया कि गेट खोलो। उन्होंने जाली वाला गेट खोला तो देखा कि 2-3 युवक और थे जिनमें से 2 ने बड़े चाकू लिये हुए थे।
रमेश कुमार ने बताया कि उन्हें समझते देर नहीं लगी कि ये युवक किसी वारदात को अंजाम देने आये हैं। उन्होंने तुरंत जाली वाली गेट बंद करने की कोशिश की तो उनका हाथ गेट के बीच फंस गया। इसी दौरान वे जोर से चिल्लाने लगे उनकी आवाज सुनकर उनकी बेटी शीनम भी दौड़कर आ गई। इन दोनों ने गेट को बंद करने के लिए अंदर की तरफ धकेला तो एक युवक ने उनके हाथ पर चाकू से वार कर दिया। बाप-बेटी दोनों ने मिलकर गेट बंद कर दिया। शोर शराबा सुनकर घर के बाकी लोग भी आ गए। घर में उनकी पत्नी और उनका बेटा भी था। शोर होने व घर वालों को पहुंचने के चलते वे युवक भाग गए।
ये भी पढ़ें- ब्यावर में जालिया जीरो पुलिया पर पलटा केमिकल टैंकर, चालक की मौत, SI हेमंत पालावत झुलसे
रमेश कुमार ने बताया कि इन युवकों ने चाकू मारकर अंदर घुसने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। उन्होंने बताया कि यह युवक मुंह पर कपड़ा ढके हुए थे और दीवार फांदकर चारदीवारी में घुस आये थे। दो-तीन युवक चार दीवारी के अन्दर आ गये थे। वहीं एक युवक चारदीवारी के बाहर हेलमेट पहनकर खड़ा था, तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। जवाहरनगर पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी कार्रवाई की। रमेश कुमार ने बताया कि उन्होंने जिला अस्पताल में पहुंचकर उपचार करवाया। डॉक्टर ने गहरी चोट का हवाला देते हुए ऑपरेशन करवाने की सलाह दी है। इस मामले में जवाहरनगर थानाधिकारी देवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि रात को व्यापारी के घर कोई नशेड़ी युवक के आने की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस को भेजा गया था, मामले की जांच की जा रही है। सीसी टीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जांच के बाद ही मामला साफ हो पाएगा।

Trending Videos
गौशाला रोड पर स्थित पंजाब नेशनल के साथ वाली गली में यह घटना रात्रि करीब साढे़ 11 बजे हुई। इस मामले में जानकारी देते हुए 3 के ब्लॉक निवासी और नई धानमंडी फर्म बेगराज रमेश कुमार (दुकान नं. 240) के संचालक रमेश अग्रवाल ने बताया कि वह कल रात्रि अपने घर के बाहर वाले कमरे में अपनी बेटी शिनम जो ससुराल से आई हुई है। उसके साथ बैठकर बातें कर रहे थे। इस बीच अचानक घर की घंटी बजी। उन्होंने घर का जाली वाला दरवाजा खोला तो एक युवक जिसने हेलमेट पहना हुआ था जोर से चिल्लाया कि गेट खोलो। उन्होंने जाली वाला गेट खोला तो देखा कि 2-3 युवक और थे जिनमें से 2 ने बड़े चाकू लिये हुए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
रमेश कुमार ने बताया कि उन्हें समझते देर नहीं लगी कि ये युवक किसी वारदात को अंजाम देने आये हैं। उन्होंने तुरंत जाली वाली गेट बंद करने की कोशिश की तो उनका हाथ गेट के बीच फंस गया। इसी दौरान वे जोर से चिल्लाने लगे उनकी आवाज सुनकर उनकी बेटी शीनम भी दौड़कर आ गई। इन दोनों ने गेट को बंद करने के लिए अंदर की तरफ धकेला तो एक युवक ने उनके हाथ पर चाकू से वार कर दिया। बाप-बेटी दोनों ने मिलकर गेट बंद कर दिया। शोर शराबा सुनकर घर के बाकी लोग भी आ गए। घर में उनकी पत्नी और उनका बेटा भी था। शोर होने व घर वालों को पहुंचने के चलते वे युवक भाग गए।
ये भी पढ़ें- ब्यावर में जालिया जीरो पुलिया पर पलटा केमिकल टैंकर, चालक की मौत, SI हेमंत पालावत झुलसे
रमेश कुमार ने बताया कि इन युवकों ने चाकू मारकर अंदर घुसने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। उन्होंने बताया कि यह युवक मुंह पर कपड़ा ढके हुए थे और दीवार फांदकर चारदीवारी में घुस आये थे। दो-तीन युवक चार दीवारी के अन्दर आ गये थे। वहीं एक युवक चारदीवारी के बाहर हेलमेट पहनकर खड़ा था, तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। जवाहरनगर पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी कार्रवाई की। रमेश कुमार ने बताया कि उन्होंने जिला अस्पताल में पहुंचकर उपचार करवाया। डॉक्टर ने गहरी चोट का हवाला देते हुए ऑपरेशन करवाने की सलाह दी है। इस मामले में जवाहरनगर थानाधिकारी देवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि रात को व्यापारी के घर कोई नशेड़ी युवक के आने की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस को भेजा गया था, मामले की जांच की जा रही है। सीसी टीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जांच के बाद ही मामला साफ हो पाएगा।