Manika Vishwakarma: राजस्थान की बेटी ने पहना मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज, जानिए कौन हैं मणिका विश्वकर्मा
Miss Universe India 2025: अब मणिका आगामी 21 नवंबर 2025 को थाईलैंड में होने वाली मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। प्रतियोगिता में तान्या शर्मा प्रथम रनर-अप और महक ढींगरा द्वितीय रनर-अप रहीं। मणिका ने कहा कि उनकी जीत आत्मविश्वास और साहस का परिणाम है और अब उनका लक्ष्य मिस यूनिवर्स का ताज भारत लाना है।

विस्तार
राजस्थान के जयपुर में आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब राजस्थान के गंगानगर की रहने वालीं मनिका विश्वकर्मा ने अपने नाम किया। 18 अगस्त 2025 को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का भव्य ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया। इस शानदार समारोह में राजस्थान की मणिका विश्वकर्मा (प्रतियोगी 21) को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज पहनाया गया। देश भर से चुने गए 48 फाइनलिस्ट्स के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद मणिका ने जीत हासिल कर प्रदेश का मान बढ़ाया। मणिका इससे पहले मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का ताज भी अपने नाम कर चुकी हैं। इसके बाद मणिका ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। मनिका विश्वकर्मा इन दिनों दिल्ली में मॉडलिंग करती हैं।

प्रतियोगिता में तान्या शर्मा (43) प्रथम रनर-अप रहीं, जबकि महक ढींगरा (22) ने द्वितीय रनर-अप का स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा अमिशी कैशिक (3) और सारंगथम निरुपमा (37) क्रमशः तृतीय और चतुर्थ रनर-अप बनीं। अब मणिका विश्वकर्मा आगामी 21 नवंबर 2025 को थाईलैंड के नोंथाबुरी स्थित इम्पैक्ट चैलेंजर हॉल में होने वाली मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: Manika Vishwakarma gets crowned as Miss Universe India 2025. She will represent India at the 74th Miss Universe pageant in Thailand later this year. pic.twitter.com/8EqmzFP2Of
— ANI (@ANI) August 18, 2025
जीत के लिए अपने अंदर आत्मविश्वास की जरूरत
इस दौरान मणिका ने कहा 'मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करती हूं जिन्होंने मेरी मदद की और मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि जीत के लिए अपने अंदर आत्मविश्वास और साहस जगाने की जरूरत होती है। सुंदरता के साथ इनका भी इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट अहम रोल रहा है। यह ब्यूटी कॉम्पिटिशन एक खास दुनिया है। यह जिम्मेदारी जिंदगी भर के लिए मेरे साथ रहेगी। अब मेरा लक्ष्य देश के लिए मिस यूनिवर्स का ताज जीतना है।'
#WATCH | Jaipur: Miss Universe India, Manika Vishwakarma says, "Rather than struggle, we have a journey of preparation. My journey began in my city, Ganganagar. I came to Delhi and prepared for the pageant. We need to inculcate self-confidence and courage in ourselves. Everyone… https://t.co/J79dPyeANk pic.twitter.com/IyE3MJzgM0
— ANI (@ANI) August 18, 2025
मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए मिस यूनिवर्स इंडिया के ऑनर निखिल आनंद ने कहा “यह दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता है। हमें पूरा विश्वास है कि मणिका अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन करेंगी और मिस यूनिवर्स का ताज भारत ही जीतेगा।”
निर्णायक मंडल में निखिल आनंद के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट Ashley Robello और फिल्म निर्देशक फरहाद सामजी जैसे प्रतिष्ठित नाम शामिल थे।