सब्सक्राइब करें

Rajasthan Crime: राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ठिकानों पर पहुंच गैंगस्टरों की संपत्तियों की जांच शुरू की

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्रीगंगानगर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Wed, 10 Sep 2025 03:20 PM IST
सार

Rajasthan Crime: पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में एसटीएफ, कालिका यूनिट, डॉग स्क्वॉड, डीप मेटल डिटेक्टर और विभिन्न थानों से आए करीब 300 पुलिसकर्मी शामिल हुए। इस दौरान कई दस्तावेज और डिजिटल सबूत मिले हैं।

विज्ञापन
Rajasthan Police Raid in Sriganganagar Targets Gangsters Properties 300 Cops Involved News in Hindi
राजस्थान पुलिस की संगठित अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई - फोटो : अमर उजाला

श्रीगंगानगर जिले में संगठित अपराधों के खिलाफ बुधवार सुबह जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। कुख्यात अपराधियों के ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई। पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में एसटीएफ, कालिका यूनिट, डॉग स्क्वॉड, डीप मेटल डिटेक्टर और विभिन्न थानों से आए करीब 300 पुलिसकर्मी शामिल हुए। फाइनेंशियल ट्रेल की जांच के लिए पांच विशेष टीमें बनाई गई थीं, जिन्होंने खेतों की ढाणियों से लेकर शहर के मकानों तक अपराधियों की संपत्तियों की गहन पड़ताल की।

loader

Trending Videos
Rajasthan Police Raid in Sriganganagar Targets Gangsters Properties 300 Cops Involved News in Hindi
चल-अचल संपत्तियों की जांच की गई - फोटो : अमर उजाला

बिश्नोई भाइयों के गांव में 100 बीघा जमीन और वाहन जांचे गए
पहली टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में गांव दुतारांवाली में दबिश दी। यहां अनमोल बिश्नोई पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है। टीम ने पैतृक मकान, ट्रैक्टर, स्कॉर्पियो, ट्रॉली और कृषि उपकरणों की जांच की। लगभग 100 बीघा जमीन का भी ब्यौरा लिया गया। डॉग स्क्वॉड और मेटल डिटेक्टर की मदद से घर की तलाशी ली गई।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Rajasthan Police Raid in Sriganganagar Targets Gangsters Properties 300 Cops Involved News in Hindi
रोहित गोदारा समेत कई गैंगस्टरों के ठिकानों पर पहुंची पुलिस तथा अन्य टीमें - फोटो : अमर उजाला

रोहित गोदारा की ढाणी और जमीन पर पुलिस की कार्रवाई
दूसरी टीम ने एएसपी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में लूणकरणसर क्षेत्र में छापा मारा। आरोपी रोहित गोदारा पर बीकानेर पुलिस का एक लाख और एनआईए का छह लाख रुपये का इनाम घोषित है। टीम ने उसकी ढाणी में बने पक्के मकान और 21 बीघा खेत की जांच की। इसके अलावा गांव कपूरीसर में 18 बीघा जमीन की भी तलाशी ली गई।
 
 

Rajasthan Police Raid in Sriganganagar Targets Gangsters Properties 300 Cops Involved News in Hindi
संपत्तियों की जांच के दौरान ड्रोन से की गई निगरानी - फोटो : अमर उजाला

अमित पंडित और योगेश स्वामी के पैतृक घरों की तलाशी
तीसरी टीम ने वृत्ताधिकारी राहुल यादव के नेतृत्व में 15 जैड गांव में दबिश दी। यहां आरोपी अमित पंडित और योगेश स्वामी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। पुलिस ने उनके पैतृक घरों की बारीकी से तलाशी ली। इस टीम में क्यूआरटी और जिला विशेष शाखा के जवान भी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: परचून की दुकान और क्लीनिक की आड़ में नशे का धंधा, नशीले कैप्सूलों का जखीरा जब्त, दो गिरफ्तार

 

विज्ञापन
Rajasthan Police Raid in Sriganganagar Targets Gangsters Properties 300 Cops Involved News in Hindi
मेटल डिटेक्टर से जांच करती टीम - फोटो : अमर उजाला

कार्तिक जाखड़ की ढाणी और जमीन की जांच
चौथी टीम ने अनूपगढ़ वृताधिकारी प्रशांत कौशिक के नेतृत्व में ढाणी 1 केएलडी पर छापा मारा। आरोपी कार्तिक जाखड़ पर 25 हजार रुपये का इनाम है। पुलिस ने खेत में बनी कच्ची ढाणी और दादा के नाम दर्ज 20 बीघा जमीन की जांच की।


 
विशाल पचार के घर में हुई गहन तलाशी
पांचवीं टीम यातायात डीएसपी रमेश माचरा के नेतृत्व में श्रीगंगानगर शहर की पुरानी आबादी में पहुंची। यहां विशाल पचार के पिता के नाम दर्ज 20x50 के मकान की बारीकी से तलाशी ली गई।

संपत्तियों की जांच के दौरान ड्रोन से की गई निगरानी - फोटो : अमर उजाला

 

 छह जिलों से आई पुलिस, मिले दस्तावेज और डिजिटल सबूत
इस कार्रवाई में श्रीगंगानगर के अलावा पंजाब के अबोहर, बीकानेर, लूणकरणसर, सूरतगढ़ और अनूपगढ़ सहित कई जिलों की पुलिस को लगाया गया। तलाशी के दौरान पुलिस को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल सबूत मिले हैं। अधिकारियों का कहना है कि इन संपत्तियों की जांच आयकर और प्रवर्तन निदेशालय जैसी केंद्रीय एजेंसियों के साथ साझा की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather News: राजस्थान में मानसून ने 107 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, 20 सितंबर के बाद विदाई की संभव

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed