{"_id":"67c2d7254acb1f46f609cb7d","slug":"sri-ganganagar-area-residents-forced-to-live-hellish-life-due-to-sewerage-leakage-warned-of-agitation-2025-03-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sri Ganganagar: सीवरेज लीकेज के कारण नारकीय जीवन जीने को मजबूर क्षेत्रवासी, दी आंदोलन की चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sri Ganganagar: सीवरेज लीकेज के कारण नारकीय जीवन जीने को मजबूर क्षेत्रवासी, दी आंदोलन की चेतावनी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्रीगंगानगर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sat, 01 Mar 2025 03:15 PM IST
विज्ञापन
सार
शहर में भगत सिंह कॉलोनी, सर्किट हाउस रोड पर सीवरेज चेम्बर लीकेज से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है। क्षेत्रवासियों ने निर्माण कार्य में लापरवाही और गुणवत्ता मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया है।

राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शहर के वार्ड नं. 65, भगत सिंह कॉलोनी, सर्किट हाउस रोड पर सीवरेज चेम्बर लीकेज के कारण गंदा पानी बाहर निकलकर रोड पर फैलने से क्षेत्रवासियों का जीना दुर्भर हो गया है। लोगों ने बताया कि सीवरेज निर्माण करने वाली एलएंडटी कम्पनी द्वारा गुणवत्ता एवं निर्धारित मापदंडों की पूर्णतया अवहेलना की गई है तथा इसका लेवल भी सही नहीं रखा गया है। लीकेज के कारण गंदा पानी सडक़ पर एकत्रित हो रहा है, जिससे सड़क भी खराब हो रही है।

Trending Videos
जनप्रतिनिधि अशोक डागला ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि गंदा पानी सड़क पर बहने से बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है लेकिन प्रशासन एवं संबंधित कंपनी द्वारा इस समस्या का स्थाई निराकरण करने एवं खामियों को दूर करने की बजाय केंटर से पानी निकलवा रही है, जिससे पानी आने लग जाता है इससे क्षेत्रवासी नरकीय माहौल में जीवन जीने के लिए मजबूर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला प्रशासन, नगर परिषद प्रशासन तथा सीवरेज निर्माण करने वाली कंपनी के अधिकारियों को इस सम्बन्ध में अनेक बार सूचित करके इस समस्या का निराकरण करने का आग्रह किया गया है लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इसलिए मजबूरन क्षेत्रवासियों ने निर्णय लिया है कि यदि एक सप्ताह में सीवरेज चेम्बर लीकेज की खामियों को दूर नहीं किया गया तथा सीवरेज के गंदे पानी की समस्या से स्थाई निजात नहीं दिलाई गई तो सर्किट हाउस रोड पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा एवं रोड जाम किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन, नगर परिषद प्रशासन एवं कंपनी की होगी।