सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Tonk News ›   Rajasthan News: Dotasra Warns of Nepal-like Situation Comments on Pilot as CM and RSS Influence

Rajasthan News: ‘कहीं देश में न हो जाएं नेपाल जैसे हालात’- डोटासरा ने कहा, पायलट को CM बनाने पर क्या बोले?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टोंक Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Wed, 10 Sep 2025 07:45 PM IST
विज्ञापन
सार

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा कि पड़ोसी देश नेपाल में लोकतंत्र खत्म हो चुका है, वहां के नेता देश छोड़कर भाग गए। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री को भारत में शरण लेनी पड़ी है। भारत में भी आवाजों को दबाने और एजेंसियों के दुरुपयोग से तानाशाही बढ़ रही है... पढ़ें पूरी खबर। 

Rajasthan News: Dotasra Warns of Nepal-like Situation Comments on Pilot as CM and RSS Influence
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को जयपुर से कोटा जाते वक्त टोंक में कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए स्वागत के दौरान मीडिया से खुलकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखे हमले बोले और कहा कि देश में लोकतंत्र पर संकट गहराता जा रहा है।

loader
Trending Videos

 
आरएसएस पर साधा निशाना
डोटासरा ने कहा कि भाजपा सरकार में ट्रांसफर लिस्ट और नीतियां आरएसएस की मर्जी से तय होती हैं। आरएसएस कभी चुनाव नहीं लड़ती, लेकिन भाजपा की सरकार आते ही सत्ता उसी के इशारों पर चलने लगती है। उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

Rajasthan News: Dotasra Warns of Nepal-like Situation Comments on Pilot as CM and RSS Influence
नेपाल हिंसा - फोटो : ANI

‘नेपाल जैसे हालात न बन जाएं भारत में’
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने पड़ोसी देशों का जिक्र करते हुए कहा कि नेपाल में लोकतंत्र खत्म हो चुका है, वहां के नेता देश छोड़कर भाग गए। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री को भारत में शरण लेनी पड़ी है। उन्होंने कहा कि भारत में भी आवाजों को दबाने और एजेंसियों के दुरुपयोग से तानाशाही बढ़ रही है। जनता में आक्रोश पनप रहा है। हमारा भी यह हाल न हो जाए। देश में जनता परेशान है, हालत चिंताजनक हैं और प्रधानमंत्री मोदी विदेशों में व्यस्त हैं।
 

Rajasthan News: Dotasra Warns of Nepal-like Situation Comments on Pilot as CM and RSS Influence
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट - फोटो : सोशल मीडिया

‘पायलट को सीएम बनाने पर दी यह प्रतिक्रिया’
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थन में उठ रही मांगों पर डोटासरा ने कहा कि पायलट को मुख्यमंत्री बनाना न उनका और न मीडिया का काम है। यह फैसला केवल कांग्रेस हाईकमान करेगा।
 

Rajasthan News: Dotasra Warns of Nepal-like Situation Comments on Pilot as CM and RSS Influence
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा - फोटो : अमर उजाला

सीएम भजनलाल पर सीधा हमला
टोडारायसिंह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बड़े मगरमच्छ पकड़ने वाले बयान पर डोटासरा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सरकार को डेढ़ साल हो चुका है, बड़े मगरमच्छ कब पकड़ेंगे? उन्होंने तंज कसा कि मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद करेंगे क्या? मैं तो खुला घूम रहा हूं।
 
दरअसल, सीएम भजनलाल ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में टोडारायसिंह आए थे। तब मंच से मुख्यमंत्री ने कहा था कि डोटासरा जी कहते हैं कि मगरमच्छ कब पकड़ेंगे, तो पूर्व मुख्यमंत्री के PSO को तो गिरफ्तार कर लिया। जांच चल रही है डोटासरा जी, आपके मन की बात भी पूरी होगी।

यह भी पढ़ें- एकतरफा प्यार का खौफनाक अंजाम: न कहने पर युवक ने महिला को मार दी गोली; खुद ही मरा मिला, पुलिस विकट उलझी
 

Rajasthan News: Dotasra Warns of Nepal-like Situation Comments on Pilot as CM and RSS Influence
राजस्थान में भारी बारिश और बाढ़ से हुई भारी तबाही - फोटो : अमर उजाला

बाढ़ राहत को लेकर सरकार पर सवाल
डोटासरा ने हालिया अतिवृष्टि और बाढ़ को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में लोगों की जानें गईं, किसानों की फसलें बर्बाद हुईं, गरीबों के मकान ढह गए, लेकिन सरकार ने कोई ठोस राहत नहीं दी। केवल हेलीकॉप्टर से मंत्रियों के हवाई दौरे करवाकर इतिश्री कर ली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहीं कोई दौरा नहीं किया, ऐसी निकम्मी सरकार आज तक नहीं देखी है। हमारी जो जनहित की योजनाएं थीं, उन्हें मटियामेट करने में समय लगाया है। एसआई भर्ती पर मुख्यमंत्री अपनी बात पर कायम नहीं हैं।
 

Rajasthan News: Dotasra Warns of Nepal-like Situation Comments on Pilot as CM and RSS Influence
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी

विधानसभा अध्यक्ष पर निशाना, चुनावों पर भी बोले
डोटासरा ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पर आरोप लगाया कि वे विपक्ष को दबा रहे हैं और पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रहे हैं। उन्होंने निकाय और पंचायत चुनाव टलने पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि संवैधानिक प्रावधान के बावजूद चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं, जिससे जनता आक्रोशित है। 5 साल से चुनाव कराने का संवैधानिक प्रावधान है, लेकिन ये मान ही नहीं रहे हैं। जनता इनको मंत्री और मुख्यमंत्री नहीं मान रही है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ठिकानों पर पहुंच गैंगस्टरों की संपत्तियों की जांच शुरू की
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed