सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Tonk News: Sachin Pilot approved development works worth Rs 85 lakh from MLA fund

Tonk News: सचिन पायलट ने विधायक कोष से 85 लाख रुपये के विकास कार्यों की दी मंजूरी, इनपर होगा तेजी से काम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टोंक Published by: टोंक ब्यूरो Updated Mon, 09 Jun 2025 04:08 PM IST
विज्ञापन
सार

Tonk: टोंक के टोड़ारायसिंह पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खरेड़ा में बस स्टैंड यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण, ग्राम सेंतीवास में उद्दा गुर्जर के बाड़े से शंकर गुर्जर फौजी के मकान तक सीसी सड़क का निर्माण तथा जैथलिया में सामुदायिक भवन पर विद्युतीकरण हेतु राशि स्वीकृत की गई है।

Tonk News: Sachin Pilot approved development works worth Rs 85 lakh from MLA fund
पायलट की सौगात - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

loader
Trending Videos

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक विधायक सचिन पायलट ने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से 85 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। यह राशि उन्होंने विधायक स्थानीय विकास कोष से स्वीकृत करवाई है, जिससे टोंक क्षेत्र के विभिन्न गांवों और मोहल्लों में अधोसंरचनात्मक कार्य कराए जाएंगे।

पायलट द्वारा स्वीकृत इन कार्यों में नगर परिषद टोंक के राउमावि मोलाईपुरा में प्रार्थना स्थल पर टिन शेड का निर्माण, पंचायत समिति टोंक की ग्राम पंचायत लाम्बा के चेतनपुरा गांव स्थित बैरवा बस्ती में सामुदायिक भवन निर्माण, मंडावर में श्री देव डूंगरी धाम पर हाई मास्क लाइट लगाने का कार्य शामिल है। इसके अलावा ग्राम हरचंदेड़ा के बारेड़ी गांव में पीपली वाले जिन्द बाबा के स्थान पर विद्युतीकरण कार्य हेतु विद्युत कनेक्शन की डिमांड राशि जमा कराई जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

टोड़ारायसिंह पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खरेड़ा में बस स्टैंड यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण, ग्राम सेंतीवास में उद्दा गुर्जर के बाड़े से शंकर गुर्जर फौजी के मकान तक सीसी सड़क का निर्माण तथा जैथलिया में सामुदायिक भवन पर विद्युतीकरण हेतु राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार सैंतीवास में महादेव मंदिर से पुरानी आबादी तक ग्रेवल सड़क, ग्राम ढीबरू व लक्ष्मीपुरा के बीच स्थित सामुदायिक भवन पर विद्युत कनेक्शन, ग्राम गणेती में सेवा सहकारी समिति के भवन पर टिन शेड निर्माण, गणेती से गाणोली खेतों की ओर जाने वाले आम रास्ते पर ग्रेवल सड़क का कार्य भी शामिल है।


पढ़ें: माही बांध के बैकवाटर में डूबने से मां, बेटी और भतीजे की मौत...परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

इसके साथ ही हमीरपुर गांव में तारा टेंट हाउस व सरकारी पुलिया से जगदीश वर्मा के खेत तक ग्रेवल सड़क, बास धाकड़ान (श्रीरामपुरा) से राउप्रावि काचरिया तक ग्रेवल सड़क तथा गोपालपुरा गांव में तेजाजी मंदिर के पास सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए भी राशि मंजूर की गई है।

इन कार्यों की स्वीकृति मिलने पर टोंक जिले के जनप्रतिनिधियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक सचिन पायलट का आभार जताया है। पीसीसी सदस्य सउद सईदी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा, टोंक प्रधान सुनीता गुर्जर, जिला कांग्रेस संगठन महासचिव दिनेश चौरसिया, सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हंसराज गुर्जर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इरशाद बेग, कैलाशी देवी मीणा सहित अनेक सरपंच, पार्षद, जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य इस अवसर पर मौजूद रहे और सभी ने पायलट के प्रयासों की सराहना की।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed