Tonk: कांग्रेस सांसद हरीशचंद्र मीना ने पूर्व MP जौनापुरिया को गले लगाकर दी बधाई, आंबेडकर जयंती पर दिखा नजारा
Tonk: पूर्व सांसद जौनापुरिया गाड़ी में बैठने लगे, तो हरीशचंद्र मीना ने शालीनता के साथ उन्हें हाथ जोड़कर उतारा, गले लगाकर बधाई दी और आंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दीं। हालांकि इसके बाद मंच से कांग्रेस सांसद हरीशचंद्र मीना ने भाजपा पर निशाना साधा।

विस्तार
देशभर की तरह टोंक में भी भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। घंटाघर चौराहे स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के नेताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और आमसभा को संबोधित किया।

इस अवसर पर भीम सेना जिलाध्यक्ष अशोक बैरवा की अगुवाई में एक शोभायात्रा का आयोजन भी हुआ। यह शोभायात्रा बैरवा धर्मशाला से शुरू होकर बड़ा कुआं, सुभाष बाजार होते हुए आंबेडकर खेल मैदान तक पहुंची। खास बात यह रही कि कांग्रेस सांसद हरीशचंद्र मीना भी जिला कांग्रेस कमेटी के साथ करीब 4 किमी पैदल चलकर इस शोभायात्रा में घंटाघर चौराहे तक शामिल हुए, जहां उन्होंने अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
पढ़ें: दो बेटियों और बेटे की गला रेतकर हत्या, कलयुगी मां-बाप का दहला देने वाला कांड; फिर खुदकुशी की कोशिश
इस दौरान एक दिलचस्प नजारा भी देखने को मिला। जब भाजपा नेताओं का कार्यक्रम चल रहा था, तभी सांसद हरीशचंद्र मीना वहां पहुंचे और पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया सहित भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान से मुलाकात की। मीना ने भाजपा नेताओं से पानी की बोतल मांगी, पानी पिया और फिर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आगे बढ़ गए। इसके बाद जब पूर्व सांसद जौनापुरिया गाड़ी में बैठने लगे, तो हरीशचंद्र मीना ने शालीनता के साथ उन्हें हाथ जोड़कर उतारा, गले लगाकर बधाई दी और आंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दीं।
हालांकि इसके बाद मंच से कांग्रेस सांसद हरीशचंद्र मीना ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा 75 सालों बाद आंबेडकर को याद कर रही है, वो भी राजनीति के लिए। उन्होंने भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा को लेकर भी कहा कि उनकी सोच दलित विरोधी है और वे बार-बार दलितों का अपमान करते हैं। वहीं भाजपा के पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने पलटवार करते हुए कहा कि वे अब पार्टी से निष्कासित हो चुके हैं, लेकिन आंबेडकर साहब को लेकर कांग्रेस का रवैया हमेशा से दोहरा रहा है। कांग्रेस सिर्फ दलित वोटों के लिए आंबेडकर का नाम इस्तेमाल करती है।