{"_id":"62079c6e96789223524b57d7","slug":"two-policeman-suspended-for-sharing-objectionable-social-media-post-in-rajasthan","type":"story","status":"publish","title_hn":"राजस्थान: हिजाब विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर की पोस्ट, कॉन्स्टेबल और एएसआई निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राजस्थान: हिजाब विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर की पोस्ट, कॉन्स्टेबल और एएसआई निलंबित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: उदित दीक्षित
Updated Sat, 12 Feb 2022 05:09 PM IST
विज्ञापन
सार
हिजाब विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर एक कॉन्स्टेबल ने आपत्तिजनक पोस्ट की इसे ट्रैफिक पुलिस के सहायक उप निरीक्षक ने कई लोगों को शेयर कर दिया। शिकायत के बाद दोनों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है।

सांकेतिक फोटो
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान के जयपुर में पदस्थ दो पुलिसकर्मियों को हिजाब विवाद को लेकर टिप्पणी करना महंगा पड़ गया। जवाहर सर्किल थाने में तैनात कॉन्स्टेबल रमेश ने हिजाब विवाद से जुड़ी एक आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा की। इसे ट्रैफिक पुलिस के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) सतवीर सिंह ने कई लोगों को भेज दिया। मामला सामने आने के बाद पुलिस उपायुक्त अनिल पेरिस देशमुख ने दोनों को निलंबित कर दिया है।

Trending Videos
पुलिस उपायुक्त देशमुख ने बताया कि कॉन्स्टेबल की पोस्ट को एएसआई सतवीर सिंह ने कई लोगों को भेजा था। माणक चौक थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति के पास यह पोस्ट पहुंची तो उसने पुलिस में इसकी शिकायत की। जांच के बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया है। देशमुख ने कहा कि पुलिस अधिकारी होने के नाते उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।
विज्ञापन
विज्ञापन