सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Udaipur News ›   Birthday of broken road was celebrated in Manvakheda village of Udaipur villagers protested in new way

राजस्थान में अनोखा जन्मदिन: टूटी सड़क का ग्रामीणों ने शान से काटा केक, फोड़े पटाखे; नारेबाजी करके जताया विरोध

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Thu, 04 Sep 2025 04:12 PM IST
विज्ञापन
सार

Udaipur News: उदयपुर के मनवाखेड़ा गांव में ग्रामीणों ने टूटी सड़क और गड्ढों की मरम्मत न होने पर अनोखा विरोध जताया। एक साल से बदहाल सड़क पर गड्ढों का 'जन्मदिन' मनाया गया। ग्रामीणों ने केक काटा और चेतावनी दी कि मरम्मत नहीं होने पर आंदोलन तेज होगा।

Birthday of broken road was celebrated in Manvakheda village of Udaipur villagers protested in new way
उदयपुर के मनवाखेड़ा गांव में ग्रामीण टूटी सड़क का जन्मदिन मनाते हुए। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वैसे तो आपने जन्मदिन के बारे में बहुत कुछ सुना होगा। लेकिन कभी सुना है कि टूटी सड़क का जन्मदिन मनाया गया है। विधिवत केक काटकर। विरोध का ये एक नया तरीका है। प्रभावी भी है। अपने नए पन की वजह से टूटी सड़क के जन्मदिन मनाने का मामला तूल पकड़ रहा है। सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक लोग अपनी इस मामले पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
loader
Trending Videos


सोशल मीडिया पर छिड़ी चर्चा
दरअसल, उदयपुर जिले के पास स्थित मनवाखेड़ा गांव में गुरुवार को ग्रामीणों ने टूटी सड़क और गहरे गड्ढों की मरम्मत न होने पर विरोध का अनोखा तरीका अपनाया। पिछले एक साल से खस्ताहाल इस सड़क की मरम्मत नहीं होने पर ग्रामीणों ने गड्ढों का “पहला जन्मदिन” मनाया। सड़क किनारे ग्रामीणों ने केक काटा, पटाखे फोड़े और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस अनोखे विरोध ने इलाके में ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चा छेड़ दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन




अब शिकायतें बेअसर हुईं
ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क लंबे समय से खराब हालत में है। कई बार स्थानीय प्रशासन को मौखिक और लिखित रूप से अवगत कराया गया, लेकिन सुधार की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया। बारिश के मौसम में गड्ढे और बड़े हो गए हैं, जिससे पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है। स्कूल जाने वाले बच्चे और बीमारों को अस्पताल ले जाने वाले मरीज सबसे ज्यादा परेशान हो रहे हैं। वाहन चालकों के लिए तो यह रास्ता हादसों को न्योता देने वाला बन चुका है।

ग्रामीणों ने कसा जिम्मेदारों पर तंज
विरोध के दौरान ग्रामीणों ने तंज कसते हुए कहा – “जब गड्ढों का जन्मदिन आ ही गया है, तो क्यों न इसे जश्न की तरह मनाया जाए।” इसी सोच के साथ केक काटा गया और गड्ढों को ‘जन्मदिन मुबारक’ कहकर विरोध दर्ज कराया गया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल इसी समय सड़क की स्थिति बिगड़नी शुरू हुई थी और तब से अब तक हालात जस के तस बने हुए हैं।

ये भी पढ़ें- Rajasthan Assembly: फसल मुआवजे को लेकर सदन में जोरदार हंगामा, नारेबाजी के बीच 15 मिनट में 3 बिल पास

जनता का आक्रोश चरम पर
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क की मरम्मत शुरू नहीं की गई, तो आंदोलन को और बड़ा रूप दिया जाएगा। इस दौरान कई ग्रामीणों ने कहा कि जिम्मेदार विभाग लापरवाह रवैया अपनाकर जनता की परेशानी बढ़ा रहे हैं। प्रदेशभर में इस बरसाती मौसम में टूटी सड़कों को लेकर जनता का आक्रोश चरम पर है। कई जगह विरोध प्रदर्शन हुए, लेकिन उदयपुर के मनवाखेड़ा गांव का यह “केक विरोध” सबसे अनोखा और यादगार बन गया है।

ये भी पढ़ें- Rajasthan: हाईकोर्ट से नरेश मीणा को बड़ी राहत, झालावाड़ मेडिकल कॉलेज प्रदर्शन मामले में मिली जमानत

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed