{"_id":"692ab87c068cea60e00985b9","slug":"udaipur-news-doctor-apo-who-made-reel-during-treatment-2025-11-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udaipur News: इलाज के दौरान रील शूट करना पड़ा भारी, बड़गांव अस्पताल प्रभारी डॉक्टर एपीओ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udaipur News: इलाज के दौरान रील शूट करना पड़ा भारी, बड़गांव अस्पताल प्रभारी डॉक्टर एपीओ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Sat, 29 Nov 2025 02:41 PM IST
सार
डॉक्टर अशोक शर्मा के सोशल मीडिया पर 3.10 लाख फॉलोअर्स हैं और वे नियमित रीलें बनाकर पोस्ट करते रहे हैं, जिस पर पहले भी सवाल उठते रहे थे। सीएमएचओ के अनुसार उनके खिलाफ लंबे समय से ड्यूटी में देरी और लापरवाही की शिकायतें भी मिल रही थीं।
विज्ञापन
हॉस्पिटल के प्रभारी डॉक्टर अशोक शर्मा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उदयपुर में इलाज के दौरान रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में बड़गांव सैटेलाइट हॉस्पिटल के प्रभारी डॉक्टर अशोक शर्मा को एपीओ कर दिया गया है। चिकित्सा विभाग की संयुक्त शासन सचिव निशा मीणा ने इस संबंध में आदेश जारी कर डॉ. शर्मा को जयपुर मुख्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। एपीओ होने के बाद डॉक्टर अशोक शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दो पोस्ट साझा किए। पहले वीडियो में उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि किस गलती पर उन्हें हटाया गया है। दूसरे वीडियो में वह शुक्रवार को उसी अस्पताल में मरीजों का इलाज करते दिखे और कहते नजर आए “कुछ मरीजों का इलाज बाकी था, इसलिए आया हूं। मेरा ऑर्डर आ गया है, अब जा रहा हूं। सोमवार तक यहां हूं, इलाज करा लो।”
डॉ. अशोक शर्मा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और अस्पताल आने वाले मरीजों से जुड़ी रील नियमित पोस्ट करते रहे हैं। उनके अकाउंट पर लगभग 3.10 लाख फॉलोअर्स हैं। ड्यूटी के दौरान रील बनाने को लेकर समय-समय पर सवाल भी उठते रहे हैं, जिन्हें कार्रवाई का एक बड़ा कारण माना जा रहा है।
इस पूरे मामले पर सीएमएचओ डॉ. अशोक आदित्य ने बताया कि डॉ. अशोक शर्मा के खिलाफ लंबे समय से ड्यूटी में लापरवाही और समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने जैसी शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को भेजी जाएगी।
ये भी पढ़ें- 26 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले, कुछ पूर्व आदेश निरस्त
गौरतलब है कि बड़गांव सैटेलाइट हॉस्पिटल के सामने लंबे समय से दो मेडिकल स्टोर अवैध रूप से संचालित हो रहे थे। करीब दो सप्ताह पहले सीएमएचओ ने छापा मारकर पाया कि वहां बिना डॉक्टर के मरीजों को दवाइयां लिखी जा रही थीं और भर्ती कर इलाज भी किया जा रहा था। इसके बाद अवैध क्लिनिक बंद कराए गए और संबंधित संचालकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया था। उदयपुर शहर में डॉक्टर के एपीओ होने की शहर में काफ़ी चर्चा का विषय बन गया है। इधर, डॉक्टर के एपीओ होने से जिले के चिकित्सा विभाग में हलचल तेज हो गई है। विभागीय जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई राज्य सरकार स्तर पर तय की जाएगी।
Trending Videos
डॉ. अशोक शर्मा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और अस्पताल आने वाले मरीजों से जुड़ी रील नियमित पोस्ट करते रहे हैं। उनके अकाउंट पर लगभग 3.10 लाख फॉलोअर्स हैं। ड्यूटी के दौरान रील बनाने को लेकर समय-समय पर सवाल भी उठते रहे हैं, जिन्हें कार्रवाई का एक बड़ा कारण माना जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पूरे मामले पर सीएमएचओ डॉ. अशोक आदित्य ने बताया कि डॉ. अशोक शर्मा के खिलाफ लंबे समय से ड्यूटी में लापरवाही और समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने जैसी शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को भेजी जाएगी।
ये भी पढ़ें- 26 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले, कुछ पूर्व आदेश निरस्त
गौरतलब है कि बड़गांव सैटेलाइट हॉस्पिटल के सामने लंबे समय से दो मेडिकल स्टोर अवैध रूप से संचालित हो रहे थे। करीब दो सप्ताह पहले सीएमएचओ ने छापा मारकर पाया कि वहां बिना डॉक्टर के मरीजों को दवाइयां लिखी जा रही थीं और भर्ती कर इलाज भी किया जा रहा था। इसके बाद अवैध क्लिनिक बंद कराए गए और संबंधित संचालकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया था। उदयपुर शहर में डॉक्टर के एपीओ होने की शहर में काफ़ी चर्चा का विषय बन गया है। इधर, डॉक्टर के एपीओ होने से जिले के चिकित्सा विभाग में हलचल तेज हो गई है। विभागीय जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई राज्य सरकार स्तर पर तय की जाएगी।