{"_id":"692055a9b9a70536d708c88d","slug":"udaipur-news-udaipur-jaipur-intercity-partially-canceled-for-21-days-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udaipur News: जयपुर तक नहीं जाएगी उदयपुर-जयपुर इंटरसिटी, 21 दिन आंशिक रूप से रहेगी रद्द, बढ़ेगी परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udaipur News: जयपुर तक नहीं जाएगी उदयपुर-जयपुर इंटरसिटी, 21 दिन आंशिक रूप से रहेगी रद्द, बढ़ेगी परेशानी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Fri, 21 Nov 2025 05:36 PM IST
सार
ट्रेन 21 नवंबर से 10 दिसंबर और 13 दिसंबर को जयपुर तक नहीं जाएगी, सिर्फ अजमेर तक ही संचालित होगी। इस आंशिक रद्दीकरण से यात्रियों को जयपुर पहुंचने के लिए अन्य साधनों पर निर्भर होना पड़ रहा है।
विज्ञापन
उदयपुर-जयपुर इंटरसिटी ट्रेन रद्द।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जयपुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन यार्ड में एयर कंकॉर फेज-2 का निर्माण शुरू होने के बाद रेलवे ने कई दिनों का ब्लॉक किया गया है। इस ब्लॉक का सीधा असर उदयपुर से चलने वाली उदयपुर सिटी-जयपुर इंटरसिटी पर पड़ा है। रेलवे ने इस ट्रेन को 21 दिनों के लिए आंशिक रूप से रद्द कर दिया है। अब यह ट्रेन जयपुर तक नहीं जाएगी। तय अवधि में सिर्फ अजमेर तक चलेगी। गाड़ी संख्या 12991 और 12992 को 21 नवंबर से 10 दिसंबर तक और 13 दिसंबर को जयपुर की जगह अजमेर से ही संचालित होगी।
Trending Videos
इंटरसिटी के आंशिक रद्द होने के बाद यात्रियों को अब सीधे जयपुर पहुंचने के लिए अलग व्यवस्था करनी पड़ रही है। ट्रेन अजमेर तक ही जाती है, जिससे आगे की यात्रा के लिए बस या दूसरी ट्रेन पकड़ना मजबूरी बन गया है। कई यात्रियों का कहना है कि अजमेर पहुंचने के बाद कनेक्शन ट्रेनें समय पर नहीं मिल रहीं, जबकि कुछ लोग बस स्टैंड तक पहुंचने में ही देर होने की शिकायत कर रहे हैं। रोजाना जयपुर आने-जाने वाले डेली पैसेंजर्स के लिए यह बदलाव सबसे ज्यादा परेशानी भरा साबित होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- स्कूल में दबंगई, मिलने से कतरा रहे प्रिंसिपल, FIR के बाद भी अभिभावकों मिल रही धमकियां, जानें मामला
मौजूदा हालात इसलिए भी चुनौतीपूर्ण हैं, क्योंकि नवंबर-दिसंबर में शादियों का भारी सीजन शुरू हो रहा है। इन महीनों में बड़ी संख्या में विवाह मुहूर्त होते हैं और शादी से जुड़े कामों के लिए भी लोग जयपुर की ओर यात्रा करते हैं। उदयपुर से कई परिवार रिश्तेदारी, शॉपिंग, डॉक्यूमेंट वर्क और होटल बुकिंग आदि के लिए जयपुर जाते हैं। इंटरसिटी उनकी पहली पसंद थी, लेकिन अब उन्हें दूसरी ट्रेनों या रोड ट्रांसपोर्ट का सहारा लेना पड़ रहा है। इससे समय भी ज्यादा लग रहा है और खर्च भी बढ़ रहा है।
फिलहाल उदयपुर से जयपुर जाने वाले यात्रियों को अजमेर के बाद आगे की यात्रा के लिए अन्य साधनों पर निर्भर रहना होगा। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि दिसंबर के पहले हफ्ते के बाद इंटरसिटी अपनी नियमित सेवा में जल्द लौटेगी, ताकि रोजाना आने-जाने वाले यात्रियों को फिर से राहत मिल सके।