Rajasthan News: उदयपुर फिर बनेगा रॉयल वेडिंग का केंद्र, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर सहित कई वीवीआईपी मेहमान पहुंचेंगे
Udaipur News: उदयपुर में 21-22 नवंबर को अमेरिकी अरबपति की शादी में डोनाल्ड ट्रंप जूनियर परिवार सहित शामिल होंगे। इसी दिन राज्यपाल माथुर की पोती की शादी में अमित शाह सहित कई वीवीआईपी आएंगे। शादी सीजन में 575 से ज्यादा शाही शादियां, 1150 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान लगाया गया है।
विस्तार
लेक सिटी उदयपुर एक बार फिर वैश्विक स्तर की शाही शादियों की चकाचौंध में डूबने को तैयार है। इस बार 21-22 नवंबर को अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन के बेटे और अमेरिकी मूल की दुल्हन एलिजाबेथ की भव्य शादी होगी। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर अपने पूरे परिवार के साथ पहली बार उदयपुर आएंगे। इसके साथ ही 22 नवंबर को सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर की पोती की शादी में गृह मंत्री अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री भी उदयपुर होते हुए रणकपुर पहुंचेंगे।
ट्रंप परिवार की पहली उदयपुर यात्रा, लीला पैलेस में ठहराव
शादी के मुख्य आयोजन जग मंदिर पैलेस और सिटी पैलेस के माणक चौक में होंगे। डोनाल्ड ट्रंप जूनियर पिछोला झील के किनारे बने आलीशान लीला पैलेस में ठहरेंगे। उनकी सुरक्षा के लिए अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की टीम पहले ही उदयपुर पहुंच चुकी है। डबोक एयरपोर्ट पर दर्जनों चार्टर्ड प्लेन उतरने की संभावना है, जिसके चलते एयरपोर्ट की सुरक्षा कई गुना बढ़ा दी गई है। हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
ट्रंप जूनियर की भारत में दूसरी यात्रा
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भारत में दूसरी बार आ रहे हैं। फरवरी 2018 में उनकी पहली भारत यात्रा दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता तक सीमित थी। उस दौरान ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन के लग्जरी अपार्टमेंट प्रोजेक्ट के प्रचार के लिए आए थे और उनकी यात्रा पर अमेरिकी करदाताओं के करीब एक लाख डॉलर खर्च होने के आरोप लगे थे। भारत में ट्रंप परिवार के कई रियल एस्टेट प्रोजेक्ट अभी भी चल रहे हैं।
राज्यपाल की पोती की शादी में अमित शाह सहित कई वीवीआईपी
इसी 22 नवंबर को सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर की पोती कोम वीरेंद्र माथुर की शादी पाली जिले के रणकपुर स्थित होटल लाल बाग में होगी। इस शादी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप और गिरीशचंद्र यादव, छत्तीसगढ़ से सांसद बृजमोहन अग्रवाल तथा सिक्किम के मंत्री नर बहादुर दहल जैसे कई बड़े नेता शामिल होंगे। ज्यादातर मेहमान उदयपुर एयरपोर्ट से होते हुए रणकपुर पहुंचेंगे।
शादियों के सीजन की धूम, 1150 करोड़ का कारोबार अनुमान
देवउठनी एकादशी के साथ उदयपुर में शादी का सीजन शुरू हो चुका है। 7-8 नवंबर को सिटी पैलेस और उदयविलास में दो शाही शादियों से मौसम की शुरुआत हुई। नवंबर 2025 से फरवरी 2026 तक उदयपुर में 575 से ज्यादा डेस्टिनेशन वेडिंग तय हैं जो पिछले साल के मुकाबले 15 प्रतिशत अधिक हैं। इन शादियों का औसत बजट एक से दस करोड़ रुपये तक है और कुल कारोबार 1150 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। एक शाही शादी औसतन दो करोड़ रुपये की पड़ती है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: ‘सब ठीक हो गया, सब जम गया... जैसे बयानों से झलख रहा भाजपा का अहंकार’; RSS पर भी जमकर बरसे गहलोत
कुंभलगढ़ भी बन रहा नया हॉटस्पॉट
उदयपुर के साथ-साथ राजसमंद का कुंभलगढ़ भी तेजी से डेस्टिनेशन वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। यहां भी देशभर से लोग शादियां कर रहे हैं और खास बात यह है कि उदयपुर के लोग भी अब कुंभलगढ़ को पसंद कर रहे हैं।
रवीना टंडन से शुरू हुई रॉयल वेडिंग की परंपरा
उदयपुर को रॉयल वेडिंग सिटी की पहचान 2004 में तब मिली थी जब बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने जग मंदिर पैलेस में शादी रचाई थी। उसके बाद सनी देओल की भांजी की शादी, हार्दिक पांड्या-नताशा, परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा, क्रिकेटर नवदीप सैनी, विधायक भव्य सोनी और आईएएस परी विश्नोई सहित कई हस्तियों ने यहां शादी की है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.