{"_id":"691c4e4f82e59acb710a3e8b","slug":"udaipur-news-drunk-man-breaks-into-house-tries-to-molest-4-year-old-father-catches-him-police-arrest-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udaipur News: दिनदहाड़े घर में घुसा नशेड़ी, 4 साल की मासूम के साथ छेड़छाड़ की कोशिश, पिता ने दबोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udaipur News: दिनदहाड़े घर में घुसा नशेड़ी, 4 साल की मासूम के साथ छेड़छाड़ की कोशिश, पिता ने दबोचा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Tue, 18 Nov 2025 04:15 PM IST
सार
दिनदहाड़े नशे में धुत एक युवक ने घर में घुसकर 4 साल की मासूम के साथ छेड़छाड़ की। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पिता ने आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी और उसे पुलिस को सौंप दिया।
विज्ञापन
अपराध
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शहर में सोमवार दोपहर एक बेहद गंभीर घटना सामने आई, जहां एक नशे में धुत युवक ने दिनदहाड़े घर में घुसकर 4 साल की बच्ची से छेड़छाड़ की। बच्ची के शोर मचाने पर उसके पिता जाग गए और मौके पर ही आरोपी को पकड़ लिया। बाद में गश्त कर रही कालिका टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। मामला हिरणमगरी थाने में दर्ज हुआ है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार बच्ची की मां दोपहर करीब 3 बजे अपने बड़े बेटे को ट्यूशन से लेने बाहर गई थीं। पिता नाइट ड्यूटी से लौटकर सो रहे थे और बच्ची भी पास ही सोई हुई थी। इसी दौरान नशे में धुत दशरथ चौहान घर में घुस गया और बच्ची के साथ गलत हरकत करने लगा तभी बच्ची अचानक जाग गई और जोर-जोर से रोने लगी। आवाज सुनकर पिता तुरंत उठे और आरोपी को पकड़ लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Rajasthan: अलवर में शादी समारोह से लौट रहे हरियाणा पुलिस कांस्टेबल की सड़क हादसे में मौत, पिकअप चालक फरार
पिता ने आरोपी को बाहर लाकर उसकी पिटाई की। शोर सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। उसी समय गश्त पर रही कालिका टीम की कांस्टेबल भावना कंवर, अनिता कुमारी, कल्पना कुमारी मौके पर पहुंचीं और उन्होंने आरोपी को हिरासत में लेकर हिरणमगरी थाना पुलिस को सौंप दिया।
हिरणमगरी थाने की पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और सभी आवश्यक कानूनी धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।