Republic Day: कर्तव्य पथ पर साहस का भी प्रदर्शन, CRPF की महिला डेयरडेविल्स ने दिया सशक्त संदेश
सीआरपीएफ की महिला डेयरडेविल्स टीम देश की उन चुनिंदा टुकड़ियों में से एक है, जो उच्च स्तरीय मोटरसाइकिल कौशल का प्रदर्शन करती हैं।
विस्तार
CRPF Women Daredevils : गणतंत्र दिवस परेड केवल सैन्य शक्ति का प्रदर्शन नहीं होती, बल्कि यह भारत के अनुशासन, साहस और सामूहिक संकल्प की जीवंत तस्वीर होती है। 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर इस बार भी सीआरपीएफ (CRPF) की महिला डेयरडेविल्स टीम ने अपने रोमांचक मोटरसाइकिल प्रदर्शन से देश का ध्यान आकर्षित किया। 42 महिलाओं ने अनेका में अकेता का संदेश देते हुए एक रफ्तार से कई बाइक चलाते हुए अपना साहस दिखाया। डेयरडेविल्स टीम का नेतृत्व सीआरपीएफ और एसएसबी की महिला अधिकारियों सीमा नाग और नवीन कुमारी ने किया। यह टीम निडरता, संतुलन और बेहतरीन तालमेल के साथ ऐसे करतब दिखाती है, जो दर्शकों को रोमांच से भर देते हैं और महिलाओं की क्षमता पर हर संदेह को पीछे छोड़ देते हैं।
क्या है सीआरपीएफ की महिला डेयरडेविल्स टीम?
सीआरपीएफ की महिला डेयरडेविल्स टीम देश की उन चुनिंदा टुकड़ियों में से एक है, जो उच्च स्तरीय मोटरसाइकिल कौशल का प्रदर्शन करती हैं। ये महिला जवान कठिन प्रशिक्षण के बाद मोटरसाइकिल पर जटिल और जोखिम भरे करतब करती हैं, जिनमें सटीक संतुलन और पूर्ण अनुशासन की आवश्यकता होती है।
परेड में क्या था खास?
गणतंत्र दिवस परेड के दौरान यह टीम
- मानव पिरामिड
- समन्वित (Coordinated) राइडिंग
- विशेष फॉर्मेशन और संतुलन आधारित करतब का प्रदर्शन करती है।
- बाइक राइड के दौरान योग करते दिखी टीम
इन फॉर्मेशन के जरिए टीम न केवल तकनीकी दक्षता दिखाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि सुरक्षा बलों में महिलाएं हर स्तर पर सक्षम हैं।
कर्तव्य पथ पर जब सीआरपीएफ की महिला डेयरडेविल्स मोटरसाइकिलों पर करतब दिखाया, तो वह सिर्फ रोमांच नहीं रहा, वह भारत की नारी शक्ति, आत्मविश्वास और राष्ट्र सेवा की भावना का प्रतीक बन गया। यह टीम हर साल यह साबित करती है कि साहस का कोई जेंडर नहीं होता।

कमेंट
कमेंट X