सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Shakti ›   CRPF Officer Simran Bala To Command All-Male CRPF Marching Contingent On Republic Day

CRPF Simran Bala: गणतंत्र दिवस पर इतिहास रचेंगी सिमरन बाला, जानिए पूरी कहानी

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Tue, 20 Jan 2026 05:09 PM IST
विज्ञापन
सार

CRPF Officer Simran Bala: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर सशस्त्र बल और सुरक्षा बल परेड करके शक्ति प्रदर्शन करते हैं। इस बार एक महिला अधिकारी सीआरपीएफ पुरुष दल का नेतृत्व करके इतिहास रचने जा रही है।

CRPF Officer Simran Bala To Command All-Male CRPF Marching Contingent On Republic Day
सीआरपीएफ सिमरन बाला - फोटो : Instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

CRPF Simran Bala: 26 जनवरी 2026  को जब कर्तव्य पथ पर देश की ताकत, अनुशासन और एकता की झलक दिखाई देगी, तब इतिहास के पन्नों में सीआरपीएफ की सहायक कमांडेंट सिमरन बाला का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगा। सिमरन बाला वह पहली महिला अधिकार हैं, जो CRPF की पूरी पुरुष मार्चिंग टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी। यह उपलब्धि केवल व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि भारतीय सुरक्षा बलों में महिला नेतृत्व की मजबूत घोषणा है।

Trending Videos


सिमरन बाला सिर्फ एक अधिकारी नहीं, एक विचार हैं जो बताता है कि भारत बदल रहा है। गणतंत्र दिवस 2026 पर जब वह कदमताल करेंगी, तब हर बेटी के भीतर यह विश्वास और मजबूत होगा कि सुरक्षा बलों का नेतृत्व और कमान एक महिला कितने दमदार तरीके से निभा सकती हैं। आइए जानते हैं सिमरन बाला के बारे में।
विज्ञापन
विज्ञापन



कौन हैं सिमरन बाला? 

  • सिमरन बाला जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले से ताल्लुक रखती हैं।
  • सीमित संसाधनों और चुनौतीपूर्ण सामाजिक परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने बड़े सपने देखे।
  • पढ़ाई में शुरू से ही मेहनती रहीं सिमरन ने राजनीति विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई पूरी की।
  • इसके बाद UPSC CAPF परीक्षा में सफलता हासिल कर सीआरपीएफ में सहायक कमांडेंट बनीं। 



सिमरन की ऐतिहासिक उपलब्धि

  • गणतंत्र दिवस परेड में सिमरन बाला को 140 से अधिक पुरुष जवानों की टुकड़ी की कमान सौंपी गई है।
  • यह पहली बार है जब CRPF की किसी पुरुष टुकड़ी का नेतृत्व कोई महिला अधिकारी करेगी।



प्रशिक्षण और नेतृत्व क्षमता

CRPF अकादमी में प्रशिक्षण के दौरान सिमरन बाला ने अनुशासन, नेतृत्व कौशल, शारीरिक क्षमता और आत्मविश्वास में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने यह साबित किया कि नेतृत्व लिंग से नहीं, क्षमता से तय होता है।



महिला सशक्तिकरण की सशक्त मिसाल

सिमरन बाला की यह उपलब्धि उस सोच को तोड़ती है जिसमें सुरक्षा बलों को केवल पुरुषों का क्षेत्र माना जाता रहा है। उनका नेतृत्व यह संदेश देता है कि

  • महिलाएं केवल भागीदारी नहीं, नेतृत्व भी कर सकती हैं
  • अवसर मिलने पर महिलाएं हर मोर्चे पर खुद को साबित कर सकती हैं
  • यह कदम आने वाली पीढ़ियों के लिए रास्ता आसान करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed