{"_id":"6911cc01e9feb89731073b43","slug":"indian-woman-cricketer-richa-ghosh-appointed-dsp-bengal-police-know-biography-in-hindi-2025-11-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Richa Ghosh: क्रिकेट के पिच से पुलिस की वर्दी तक, जानिए ऋचा घोष की उपलब्धि","category":{"title":"Shakti","title_hn":"शक्ति","slug":"shakti"}}
Richa Ghosh: क्रिकेट के पिच से पुलिस की वर्दी तक, जानिए ऋचा घोष की उपलब्धि
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Mon, 10 Nov 2025 04:57 PM IST
सार
Richa Ghosh: जानिए कैसे भारतीय महिला क्रिकेटर रिचा घोष ने मैदान से सेवा तक का सफर तय किया और पश्चिम बंगाल पुलिस में डीएसपी बनकर नई मिसाल कायम की।
विज्ञापन
ऋचा घोष
- फोटो : instagram/richa9105
विज्ञापन
विस्तार
Richa Ghosh: महिला विश्व कप 2025 में सफल होने के बाद से भारतीय महिला टीम की हर एक खिलाड़ी सुर्खियों में है। सभी की अपनी संघर्ष की कहानी है जो काफी प्रेरणादायक है। इन्हीं में से एक हैं ऋचा घोष। पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी की गलियों से निकली इस लड़की की कहानी सच में प्रेरणा देती है। ऋचा जो कभी मोहल्ले के क्रिकेट मैदान में लड़कों के साथ खेलती थीं, ऐज भारतीय क्रिकेट टीम की पहचान बन गई हैं। उनकी इस उपलब्धि के साथ ही एक सम्मान और जुड़ गया है। अब ऋचा घोष पश्चिम बंगाल पुलिस में डीएसपी के रूप में नई भूमिका निभा रही हैं।
Trending Videos
शुरुआत सिलिगुड़ी से, सपना भारत के लिए खेलने का
ऋचा घोष का जन्म 28 सितंबर 2003 को हुआ। उनके पिता का नाम मानब घोष है जो खुद एक क्रिकेट कोच हैं और उन्होंने ही बेटी के भीतर क्रिकेट के प्रति जुनून जगाया। छोटी उम्र में रिचा ने घर के आंगन में बल्ला थामा और देखते ही देखते मैदान में अपनी पहचान बना ली। सिर्फ 16 साल की उम्र में उन्होंने भारत की महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाई। यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि थी। विकेटकीपिंग के साथ उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने सबका ध्यान खींचा।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला वर्ल्ड कप 2025 की शेरनी
ऋचा घोष का नाम तब सुर्खियों में आया जब उन्होंने 2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनकी तेजतर्रार बल्लेबाजी और शानदार विकेटकीपिंग ने मैच को भारत के पक्ष में मोड़ दिया। उनकी उस इनिंग के बाद उन्हें महिला भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जाने लगा है।
खेल से सेवा तक डीएसपी ऋचा घोष
ऋचा की कामयाबी सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं रही। हाल ही में पश्चिम बंगाल सरकार ने उन्हें राज्य पुलिस में डीएसपी (Deputy Superintendent of Police) पद पर नियुक्त किया। यह सम्मान न सिर्फ उनकी मेहनत का परिणाम है, बल्कि उन तमाम लड़कियों के सपनों को पंख देता है जो खेल के साथ समाज सेवा में भी कुछ कर दिखाना चाहती हैं।
ऋचा घोष की उपलब्धियां और सम्मान
वह भारतीय महिला टीम की सबसे युवा विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने साल 2025 महिला वर्ल्ड कप में निर्णायक इनिंग खेलने का गौरव प्राप्त किया। हाल ही में पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा डीएसपी नियुक्ति किया गया है। कई बार प्लेयर ऑफ द मैच और बेस्ट विकेटकीपर अवार्ड भी हासिल कर चुकी हैं।

कमेंट
कमेंट X