सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Shakti ›   Pune's Diana Pundole First Indian Woman Ferrari Racer Biography and Achievement in hindi

Diana Pundole: जब दो बच्चों की मां ने थामी फरारी की स्टीयरिंग, बना दिया रिकॉर्ड

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 01 Nov 2025 03:00 PM IST
सार

Diana Pundole: पुणे की डायना पनडोल, दो बच्चों की मां और भारत की पहली महिला जिन्होंने फरारी से इंटरनेशनल मोटरस्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भाग लेकर इतिहास रचा। जानें उनकी प्रेरणादायक कहानी।

विज्ञापन
Pune's Diana Pundole First Indian Woman Ferrari Racer Biography and Achievement in hindi
डायना पनडोल - फोटो : Instagram/diana.pundole
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Diana Pundole: पुणे की 32 वर्षीय डायना पनडोल दो बच्चों की मां हैं, लेकिन उन्होंने अपनी ज़िंदगी की रफ़्तार को किसी सामाजिक परिभाषा में बांधने नहीं दिया। जहां एक ओर भारतीय महिलाएं अक्सर परिवार और करियर के बीच झूलती हैं, वहीं डायना ने फरारी की स्टीयरिंग थामी और रेस ट्रैक पर इतिहास रच दिया।

Trending Videos

एक समय स्कूल की टीचर रही डायना ने “Women in Motorsport” पहल के तहत आवेदन किया था। पुरुष रेसर्स के बीच उतरकर उन्होंने नेशनल सैलून कार रेसिंग चैंपियनशिप 2024 का खिताब अपने नाम किया। यह जीत सिर्फ़ एक स्पोर्ट्स अचीवमेंट नहीं, बल्कि लिंग सीमाओं को तोड़ने की मिसाल है।

विज्ञापन
विज्ञापन


डायना ने साबित किया कि सपने न उम्र देखते हैं, न जिम्मेदारियां। उनकी रफ़्तार, आत्मविश्वास और साहस हर उस महिला के लिए प्रेरणा है जो अपने भीतर छिपे “रेसर” को अब तक समाज की अपेक्षाओं के नीचे दबाकर रखती आई है। उन्होंने न सिर्फ़ फिनिश लाइन पार की, बल्कि उस मानसिक रुकावट को भी पार कर लिया जिसने सदियों तक कहा “ये काम औरतों के नहीं होते।”

डायना पनडोल का जीवन परिचय

महाराष्ट्र के पुणे की रहने वाली डायना पनडोल 32 वर्षीय भारतीय महिला रेसर हैं। वह दो बच्चों की मां हैं और भारत की पहली महिला बनीं जिन्होंने फरारी कार से इंटरनेशनल मोटरस्पोर्ट्स चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और जीत दर्ज की। उनकी यह उपलब्धि भारतीय मोटरस्पोर्ट्स के इतिहास में मील का पत्थर है, क्योंकि अब तक यह क्षेत्र मुख्यतः पुरुषों के वर्चस्व में रहा है।


डायना की शिक्षा और शुरुआती जीवन

डायना पनडोल का शुरुआती जीवन साधारण परिवार में बीता। उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद बतौर अध्यापिका करियर की शुरुआत की। लेकिन उनके भीतर हमेशा कुछ अलग करने की ललक थी, कुछ ऐसा जो उन्हें अपनी सीमाओं से आगे ले जाए। उन्हें रफ़्तार और कार रेसिंग का जुनून था, पर समाज और पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते उन्होंने इसे कभी गंभीरता से नहीं सोचा। जब तक कि उन्होंने “Women in Motorsport” अभियान का पोस्टर नहीं देखा।

डायना की रेसिंग करियर की शुरुआत

“Women in Motorsport” पहल के तहत डायना ने आवेदन किया और ट्रैक पर उतरने का साहस दिखाया। उन्होंने पुरुष रेसर्स के साथ मुकाबला किया और शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल सैलून कार रेसिंग चैंपियनशिप 2024 का खिताब जीत लिया। यह जीत न सिर्फ़ उनके लिए, बल्कि पूरे भारत के लिए गौरव का विषय बनी।

डायना पनडोल की उपलब्धियां 
 

  • वह भारत की पहली महिला हैं जिन्होंने फरारी कार से इंटरनेशनल मोटरस्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भाग लिया।
  • 2024 की नेशनल सैलून कार रेसिंग चैंपियनशिप की विजेता।
  • शिक्षिका से प्रोफेशनल रेसर बनने का प्रेरक सफर।
  • भारतीय महिला मोटरस्पोर्ट्स समुदाय में नई प्रेरणा बनीं।
  • मोटरस्पोर्ट्स में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए रोल मॉडल।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed