{"_id":"65b14f09a9dc5a9af209e665","slug":"alert-issued-to-stop-supply-of-milk-products-of-private-company-in-sundernagar-2024-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla: सुंदरनगर में निजी कंपनी के दूध के उत्पाद की सप्लाई रोकने का अलर्ट जारी, दो बच्चियों की हुई थी मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla: सुंदरनगर में निजी कंपनी के दूध के उत्पाद की सप्लाई रोकने का अलर्ट जारी, दो बच्चियों की हुई थी मौत
अमर उजाला नेटवर्क, शिमला
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 24 Jan 2024 11:25 PM IST
विज्ञापन
सार
निजी कंपनी का दूध पीने के बाद संदिग्ध हालत में जुड़वा बच्चियों की मौत के बाद सुंदरनगर क्षेत्र में कंपनी के दूध के उत्पाद की सप्लाई तुरंत प्रभाव से रोकने के लिए पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : Istock
विज्ञापन
विस्तार
मंडी के सिराज क्षेत्र की कोटला खनुला पंचायत के शिल्ह गांव में निजी कंपनी का दूध पीने के बाद संदिग्ध हालत में जुड़वा बच्चियों की मौत के बाद सुंदरनगर क्षेत्र में कंपनी के दूध के उत्पाद की सप्लाई तुरंत प्रभाव से रोकने के लिए पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है।

Trending Videos
एसएचओ गोहर की तरफ से एसएचओ सुंदरनगर को इस संबंध में पत्र जारी कर दिया गया है। इससे सुंदरनगर क्षेत्र के करियाना और दवा विक्रेताओं में हडकंप मच गया है। सुंदरनगर क्षेत्र के लोगों में भी खबर से सनसनी का माहौल है। दुग्ध उत्पाद किसी नामी कंपनी का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि शिल्ह गांव के परिवार ने सुंदरनगर में किसी दुकान में निजी कंपनी का दूध लिया था। जिसको पिलाने के बाद मंगलवार सुबह शिल्ह गांव में साढ़े पांच माह की दो जुड़वां बच्चियों की संदिग्ध मौत हो गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, बुधवार को भी बच्चियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट न आने से इनकी मौत का रहस्य बरकरार बना हुआ है। पुलिस बिसरा रिपोर्ट के इंतजार में है। इसके बाद बच्चियों की संदिग्ध मौत से पर्दा उठ पाएगा। पुलिस के अनुसार बच्चियों को पिलाए दूध के उत्पाद की वैधता (वेलिडिटी) अभी जुलाई माह तक है।
बुधवार को शिल्ह गांव में पीड़ित परिवार के घर मातम छाया रहा। रिश्तेदारों और लोगों ने बड़ी संख्या में पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर बच्चियों की मां बाप को ढांढस बंधाया और हौसला दिया। बच्चियों की मां का रोरो कर बुरा हाल है। एसएचओ गोहर लाल सिंह ने एसएचओ सुंदरनगर को पत्र लिखने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस उत्पाद का ऐसा असर कहीं दूसरी जगह देखने को न मिले। इसके लिए एसएचओ सुंदरनगर के माध्यम से क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सोमवार तक पुलिस को मिल सकती है।