Amar Ujala Conclave : छोटे और मझोले उद्योगों की चुनाैतियों-संभावनाओं पर सोलन में 20 को मंथन
सोलन में 20 सितंबर को होने वाले इस सम्मेलन में एमएसएमई की चुनौतियों और संभावनाओं पर मंथन होगा। सोलन शहर से सटे देहूंघाट स्थित होटल पाइनग्रोव में शनिवार सुबह 11 बजे शुरू होने वाले कॉन्क्लेव में उद्योग जगत की हस्तियां, अधिकारी और विशेषज्ञ एक मंच पर जुटेंगे।

विस्तार
भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाले सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्योगों (एमएसएमई) को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने और राष्ट्रीय पहचान दिलाने के मद्देनजर अमर उजाला की ओर से एमएसएमई फॉर भारत कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। सोलन में 20 सितंबर को होने वाले इस सम्मेलन में एमएसएमई की चुनौतियों और संभावनाओं पर मंथन होगा। सोलन शहर से सटे देहूंघाट स्थित होटल पाइनग्रोव में शनिवार सुबह 11 बजे शुरू होने वाले कॉन्क्लेव में उद्योग जगत की हस्तियां, अधिकारी और विशेषज्ञ एक मंच पर जुटेंगे। हिमाचल प्रदेश के उद्योग, श्रम व रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।

कॉन्क्लेव में फार्मा, पैकेजिंग, फूड प्रोसेसिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे अलग-अलग सेक्टर के उद्यमी एमएसएमई की चुनौतियों और संभावनाओं पर अपनी बात रखेंगे। उनकी समस्याओं के समाधान करने के लिए उद्योग विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। पहले सत्र में कल के एमएसएमई विषय पर सामूहिक चर्चा होगी। पैनल में फार्मा उद्योग संघ के अध्यक्ष डॉ. राजेश गुप्ता, लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष अखिल मोहन अग्रवाल और लघु उद्योग संघ बद्दी के अशोक राणा शामिल होंगे। दूसरा सत्र स्थानीय चुनौतियों और अवसर विषय पर होगा।
इसमें गत्ता उद्योग संघ के अध्यक्ष आदित्य सूद, परवाणू उद्योग संघ के महासचिव सार्थक तनेजा और फार्मा उद्योग के संजय शर्मा शामिल होंगे। तीसरे सत्र में उद्योग विभाग के अतिरिक्त निदेशक तिलक राज शर्मा, सहायक निदेशक एमएसएमई अशोक पार्थ उद्यमियों के मसलों पर बात करेंगे। पैनल में वर्धमान के सीईओ आईएस सिद्धू भी बतौर एक्सपर्ट शामिल होंगे। उद्योग विभाग के अधिकारी एमएसएमई प्रतिनिधियों के सवालों का जवाब भी देंगे। मुख्यातिथि उद्योग, श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान उद्यमियों का मार्गदर्शन करेंगे। यह कॉन्क्लेव एमएसएमई को सशक्त बनाने, नई तकनीक अपनाने और निर्यात क्षमता और नीतिगत सुधारों पर केंद्रित होगा।
यहां होगा कार्यक्रम
20 सितंबर 2025
समय : सुबह 11 बजे से
स्थान : होटल पाइनग्रोव, देहूंघाट, सोलन
दिल्ली में नौ अक्तूबर को होगा राष्ट्रीय कॉन्क्लेव
एमएसएमई फॉर भारत कॉन्क्लेव के क्षेत्रीय मंथन कड़ी का समापन नौ अक्तूबर को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में राष्ट्रीय कॉन्क्लेव, एक्सपो और पुरस्कार समारोह के साथ होगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री जीतन राम मांझी मुख्य अतिथि होंगे।
इन श्रेणियों में दिए जाएंगे पुरस्कार
- उत्पादन उत्कृष्टता
- नवाचार, अनुसंधान एवं डिजिटल परिवर्तन
- गुणवत्ता एवं सतत विकास
- सेवा एवं ग्राहक प्रभाव
- अपव्यय पर विजय
- निर्यात एवं वैश्विक पहुंच
- महिला उद्यमी सम्मान (एमएसएमई)
- उभरता स्टार्टअप (एमएसएमई)
- पारंपरिक एवं सांस्कृतिक उद्यम
- उद्यमिता एवं कौशल विकास
- सामाजिक प्रभाव, ईवी/सौर/ नवीकरणीय ऊर्जा
- रोजगार सृजन
(इन पुरस्कारों के लिए एमएसएमई फॉर भारत की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीस सितंबर को कॉन्क्लेव के आयोजन स्थल सोलन के होटल पाइनग्रोव में भी फार्म भरे जा सकेंगे।)