सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   An unusual punishment for theft: they will have to recite the Hanuman Chalisa in the temple for seven days

Kangra: चोरी की अनोखी सजा, मंदिर में सात दिन पढ़ेंगे हनुमान चालीसा, झाडू-पोंछा भी लगाएंगे

संवाद न्यूज एजेंसी, गुलेर (कांगड़ा)। Published by: Krishan Singh Updated Tue, 23 Dec 2025 12:36 PM IST
सार

 हरिपुर में चोरी की एक ऐसी कहानी सामने आई है, जहां सजा न जेल की मिली, न जुर्माने की। मंदिर के दानपात्र से सालभर का चढ़ावा उड़ाने वाले तीन नाबालिगों को मंदिर कमेटी ने अनोखे तरीके से सबक सिखाया। 

विज्ञापन
An unusual punishment for theft: they will have to recite the Hanuman Chalisa in the temple for seven days
अपराध - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 ऐतिहासिक कस्बे हरिपुर में चोरी की एक ऐसी कहानी सामने आई है, जहां सजा न जेल की मिली, न जुर्माने की। मंदिर के दानपात्र से सालभर का चढ़ावा उड़ाने वाले तीन नाबालिगों को मंदिर कमेटी ने अनोखे तरीके से सबक सिखाया। नाबालिगों को सात दिन तक रोजाना मंदिर आकर हनुमान चालीसा का पाठ करने, झाडू-पोंछा लगाने और पूजा-अर्चना की सजा दी गई है। मामला बीते रविवार का है। हरिपुर के श्री रामचंद्र मंदिर परिसर स्थित मां नवदुर्गा मंदिर से अज्ञात बदमाशों ने दानपात्र पर हाथ साफ कर दिया था। चोरी की घटना का पता तब चला जब मंदिर से कुछ दूरी पर झाड़ियों में खाली दानपात्र पड़ा मिला। सूचना मिलते ही मंदिर कमेटी सक्रिय हुई और पुलिस को भी सूचित किया गया। जब मंदिर के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई तो उसमें क्षेत्र के ही तीन नाबालिग लड़के चोरी करते हुए नजर आए।

Trending Videos

दानपात्र में साल भर का चढ़ावा जमा था। शातिरों ने उसमें से केवल चंद सिक्के और 10-10 के नोट छोड़कर बाकी सारी नकदी उड़ा ली थी। पहचान होने के बाद जब तीनों नाबालिगों को पकड़ा गया तो मंदिर प्रबंधन के सामने दो रास्ते थे, या तो उन्हें पुलिस को सौंपा जाए या फिर उन्हें सुधरने का एक मौका दिया जाए। मंदिर कमेटी के सदस्यों और स्थानीय ग्रामीणों ने एक विशेष बैठक बुलाई। बैठक में यह बात उभरकर आई कि यदि इन बच्चों पर कानूनी कार्रवाई हुई तो इनके भविष्य पर हमेशा के लिए अपराधी का ठप्पा लग जाएगा। इस पर तय किया गया कि इन बच्चों को सजा के तौर पर अगले एक सप्ताह तक मंदिर की शरण में रहना होगा। सोमवार से ही यह प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जहां ये नाबालिग मंदिर परिसर में झाडू लगाते, कूड़ा साफ करते और भक्ति भाव से हनुमान चालीसा का पाठ करते नजर आ रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

मंदिर कमेटी के सदस्य शिव कुमार ने कहा कि हमारा मकसद इन बच्चों को प्रताड़ित करना नहीं, बल्कि उन्हें यह अहसास दिलाना है कि उन्होंने जो किया वह गलत था। सात दिनों तक भगवान की शरण में रहने, सेवा करने और पूजा-पाठ में भाग लेने से उनकी मानसिकता में सकारात्मक बदलाव आएगा। 

हरिपुर के मंदिर में तीन नाबालिगों ने की थी चोरी झाडू-पोंछा भी करना होगा चूंकि मंदिर में चोरी के आरोपी नाबालिग थे, इसलिए मंदिर कमेटी ने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार की पुलिस कार्रवाई से इन्कार किया। कमेटी और ग्रामीणों ने आपसी सहमति से मामला सुलझा लिया है। -मयंक चौधरी, एसपी देहरा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed