सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla News ›   Children's education being affected due to lack of internet facility, beneficiaries raised the matter with Union Minister Piyush Goyal

इंटरनेट की सुविधा न होने से प्रभावित हो रही बच्चों की पढ़ाई, लाभार्थियों ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से उठाया मामला

अमर उजाला नेटवर्क, शिमला Published by: Krishan Singh Updated Sat, 25 Sep 2021 08:33 PM IST
विज्ञापन
सार

संवाद के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पूछा कि कोई बिचौलिया तो आपको राशन लेने में दिक्कत नहीं करता। इस पर निशा ने मना किया। गोयल ने किसी और परेशानी के बारे में पूछा तो निशा देवी ने कहा कि इंटरनेट की सुविधा न होने से इस क्षेत्र में बच्चों को पढ़ाना मुश्किल हो गया है। 

Children's education being affected due to lack of internet facility, beneficiaries raised the matter with Union Minister Piyush Goyal
लाभार्थियों ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से किया संवाद। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के होटल पीटरहॉफ में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से बातचीत की। इस दौरान शिमला जिले के सुदूर इलाके डोडरा क्वार की निशा ठाकुर ने योजना से कोविड काल में हुए लाभ के बारे में बताया। कहा कि प्रधानमंत्री की इस योजना की वजह से जब रोजगार और आर्थिकी का संकट था, उस समय इस राशन वितरण की योजना ने खासी मदद की। संवाद के दौरान केंद्रीय मंत्री ने पूछा कि कोई बिचौलिया तो आपको राशन लेने में दिक्कत नहीं करता। इस पर निशा ने मना किया। गोयल ने किसी और परेशानी के बारे में पूछा तो निशा देवी ने कहा कि इंटरनेट की सुविधा न होने से इस क्षेत्र में बच्चों को पढ़ाना मुश्किल हो गया है।

loader
Trending Videos


कोविड की वजह से स्कूल बंद थे और इंटरनेट कनेक्टिविटी न होने से ऑनलाइन पढ़ाई नहीं हो सकी। इसके अलावा उन्होंने उत्तराखंड सरकार से बातचीत कर सड़क निर्माण कराने की मांग की ताकि नवंबर से अप्रैल तक समूचे प्रदेश से कट जाने वाले इस इलाके का पूरे साल संपर्क बना रह सके। इस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि सड़कों के मुद्दे पर उत्तराखंड सरकार से संवाद किया जा रहा है और इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए भी उचित कदम उठाए जाएंगे। इससे पहले उन्होंने क्षेत्र में अपने हालिया दौरे में आने के बारे में पूछा तो निशा देवी ने कहा कि वह शिमला में कार्यक्रम के लिए वहां से निकल गई थी। सीएम ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि हम वहां आए और आप यहां चली आईं।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
अगली बार वर्चुअल नहीं, सामने मुलाकात करेंगे: गोयल
संवाद के दौरान कांगड़ा जिले की गुड्डी देवी ने बताया कि जिस समय कोविड की वजह से कमाई का कोई साधन नहीं था लेकिन इस योजना की वजह से खाने की दिक्कत नहीं हुई। कहा कि केंद्र की किसान सम्मान योजना की वजह से भी साल में छह हजार रुपये मिले थे। पूरा कांगड़ा जिला इन योजनाओं के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार का धन्यवाद करता है। गोयल ने कहा कि वह कई साल पहले बचपन में कांगड़ा आए थे जो कि बहुत खूबसूरत जगह है। बोले, मुझे लगता है कि अगली बार मिलने के लिए वर्चुअल नहीं सीएम साहब से कहूंगा कि मुझे कांगड़ा लेकर चलें। 

कोविड के दौरान इन योजनाओं ने दी राहत
जिला चंबा की ऊषा देवी ने कहा कि कोविड के दौरान इन योजनाओं ने खासी राहत दी। दुकानदार भी दुकान पर उचित दूरी के साथ ही लोगों को राशन मुहैया कराता है। कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार सबका खयाल रख रही है। गोयल ने कहा कि राशन वितरण को और बेहतर करने के लिए अगर कोई सुझाव हो तो पत्र लिखकर भेज सकती हैं। कहा कि खज्जियार झील देखने के लिए कभी बुलाएं। 

बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई में करते हैं मुफ्त राशन से बचे पैसों का इस्तेमाल
जिला हमीरपुर की सरोज कुमारी ने संवाद के दौरान कहा कि केंद्र सरकार की योजना की वजह से मिलने वाले मुफ्त राशन की वजह जो पैसे बचते हैं उनका उपयोग बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए करने में मदद मिलती है। कहा कि इसके अलावा गृहणी सुविधा योजना और किसान निधि से भी काफी मदद मिल रही है। अगर यह योजना न आती तो काफी दिक्कत होती। गोयल के हिमाचल कनेक्शन पर बोलते हुए सरोज ने खुशी जताई कि आप भी हिमाचल के ही रहने वाले हैं। इसपर गोयल ने कहा कि मेरी दादी सुबाथू से ही थी। आगे कहा कि हमीरपुर तो केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का भी क्षेत्र है। गोयल ने कहा कि आज के दिन कौशल हो जाए बच्चों का तो देश की भी सेवा हो जाती है और परिवार की देखभाल भी हो जाती है। 

एम्स से मिलेगा बिलासपुर को लाभ
जिला बिलासपुर की कृष्णा देवी ने कहा कि गृहणी हैं और इस योजना से उन्हें खासा फायदा मिला। गोयल के सवाल के जवाब में कहा कि एम्स के खुलने से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सहूलियत मिलेगी। इस योजना और इस जैसी अन्य योजनाओं के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed