इंटरनेट की सुविधा न होने से प्रभावित हो रही बच्चों की पढ़ाई, लाभार्थियों ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से उठाया मामला
संवाद के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पूछा कि कोई बिचौलिया तो आपको राशन लेने में दिक्कत नहीं करता। इस पर निशा ने मना किया। गोयल ने किसी और परेशानी के बारे में पूछा तो निशा देवी ने कहा कि इंटरनेट की सुविधा न होने से इस क्षेत्र में बच्चों को पढ़ाना मुश्किल हो गया है।

विस्तार
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के होटल पीटरहॉफ में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से बातचीत की। इस दौरान शिमला जिले के सुदूर इलाके डोडरा क्वार की निशा ठाकुर ने योजना से कोविड काल में हुए लाभ के बारे में बताया। कहा कि प्रधानमंत्री की इस योजना की वजह से जब रोजगार और आर्थिकी का संकट था, उस समय इस राशन वितरण की योजना ने खासी मदद की। संवाद के दौरान केंद्रीय मंत्री ने पूछा कि कोई बिचौलिया तो आपको राशन लेने में दिक्कत नहीं करता। इस पर निशा ने मना किया। गोयल ने किसी और परेशानी के बारे में पूछा तो निशा देवी ने कहा कि इंटरनेट की सुविधा न होने से इस क्षेत्र में बच्चों को पढ़ाना मुश्किल हो गया है।

कोविड की वजह से स्कूल बंद थे और इंटरनेट कनेक्टिविटी न होने से ऑनलाइन पढ़ाई नहीं हो सकी। इसके अलावा उन्होंने उत्तराखंड सरकार से बातचीत कर सड़क निर्माण कराने की मांग की ताकि नवंबर से अप्रैल तक समूचे प्रदेश से कट जाने वाले इस इलाके का पूरे साल संपर्क बना रह सके। इस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि सड़कों के मुद्दे पर उत्तराखंड सरकार से संवाद किया जा रहा है और इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए भी उचित कदम उठाए जाएंगे। इससे पहले उन्होंने क्षेत्र में अपने हालिया दौरे में आने के बारे में पूछा तो निशा देवी ने कहा कि वह शिमला में कार्यक्रम के लिए वहां से निकल गई थी। सीएम ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि हम वहां आए और आप यहां चली आईं।
अगली बार वर्चुअल नहीं, सामने मुलाकात करेंगे: गोयल
संवाद के दौरान कांगड़ा जिले की गुड्डी देवी ने बताया कि जिस समय कोविड की वजह से कमाई का कोई साधन नहीं था लेकिन इस योजना की वजह से खाने की दिक्कत नहीं हुई। कहा कि केंद्र की किसान सम्मान योजना की वजह से भी साल में छह हजार रुपये मिले थे। पूरा कांगड़ा जिला इन योजनाओं के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार का धन्यवाद करता है। गोयल ने कहा कि वह कई साल पहले बचपन में कांगड़ा आए थे जो कि बहुत खूबसूरत जगह है। बोले, मुझे लगता है कि अगली बार मिलने के लिए वर्चुअल नहीं सीएम साहब से कहूंगा कि मुझे कांगड़ा लेकर चलें।
कोविड के दौरान इन योजनाओं ने दी राहत
जिला चंबा की ऊषा देवी ने कहा कि कोविड के दौरान इन योजनाओं ने खासी राहत दी। दुकानदार भी दुकान पर उचित दूरी के साथ ही लोगों को राशन मुहैया कराता है। कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार सबका खयाल रख रही है। गोयल ने कहा कि राशन वितरण को और बेहतर करने के लिए अगर कोई सुझाव हो तो पत्र लिखकर भेज सकती हैं। कहा कि खज्जियार झील देखने के लिए कभी बुलाएं।
बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई में करते हैं मुफ्त राशन से बचे पैसों का इस्तेमाल
जिला हमीरपुर की सरोज कुमारी ने संवाद के दौरान कहा कि केंद्र सरकार की योजना की वजह से मिलने वाले मुफ्त राशन की वजह जो पैसे बचते हैं उनका उपयोग बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए करने में मदद मिलती है। कहा कि इसके अलावा गृहणी सुविधा योजना और किसान निधि से भी काफी मदद मिल रही है। अगर यह योजना न आती तो काफी दिक्कत होती। गोयल के हिमाचल कनेक्शन पर बोलते हुए सरोज ने खुशी जताई कि आप भी हिमाचल के ही रहने वाले हैं। इसपर गोयल ने कहा कि मेरी दादी सुबाथू से ही थी। आगे कहा कि हमीरपुर तो केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का भी क्षेत्र है। गोयल ने कहा कि आज के दिन कौशल हो जाए बच्चों का तो देश की भी सेवा हो जाती है और परिवार की देखभाल भी हो जाती है।
एम्स से मिलेगा बिलासपुर को लाभ
जिला बिलासपुर की कृष्णा देवी ने कहा कि गृहणी हैं और इस योजना से उन्हें खासा फायदा मिला। गोयल के सवाल के जवाब में कहा कि एम्स के खुलने से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सहूलियत मिलेगी। इस योजना और इस जैसी अन्य योजनाओं के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया।