{"_id":"5f3131948ebc3e3caf681c63","slug":"china-made-road-near-kinnaur-border-amid-tension-ramlal-markanda","type":"story","status":"publish","title_hn":"किन्नौर से सटे बफर जोन तक चीन ने बनाई हवाई पट्टी और सड़क: मारकंडा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
किन्नौर से सटे बफर जोन तक चीन ने बनाई हवाई पट्टी और सड़क: मारकंडा
अमर उजाला नेटवर्क, शिमला
Published by: अरविन्द ठाकुर
Updated Mon, 10 Aug 2020 09:25 PM IST
विज्ञापन

तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
लाहौल-स्पीति से विधायक और जनजातीय मंत्री रामलाल मारकंडा ने भारत-चीन में चल रही तनातनी के बीच बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि किन्नौर से सटी सीमा पर बफर जोन तक चीन ने अपने क्षेत्र में हवाई पट्टी और 20 किमी सड़क बना ली है। पड़ोसी मुल्क ने अन्य विकास कार्य भी कराए हैं। स्थानीय भेड़ पालकों ने सीमा के नजदीक चीन की इन गतिविधियों को देखा है। उन्होंने बताया कि इस बाबत केंद्र सरकार को अवगत करा दिया है।

Trending Videos
भारतीय सेनाएं चीन से निपटने के लिए सक्षम हैं। घबराने की जरूरत नहीं है। सोमवार को राज्य सचिवालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मारकंडा ने बताया कि 15-20 दिन पहले किन्नौर के कुन्नू चरण इलाके में कुछ भेड़ पालक गए थे। उन्होंने देखा कि चीन ने भारत के बॉर्डर से लगते बफर जोन तक सड़क बनाई है। उन्होंने भेड़ पालकों के हवाले से बताया कि चीन ने हवाई पट्टी का निर्माण भी कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन