{"_id":"4c36f93982c28c2da7b356d4f0d78d1f","slug":"cm-virbhadra-singh-statement-over-vidhansabha-session-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"सीएम बोले- विपक्ष आए न आए, हम चलाएंगे मानसून सत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सीएम बोले- विपक्ष आए न आए, हम चलाएंगे मानसून सत्र
ब्यूरो/अमर उजाला, शिमला
Updated Tue, 11 Aug 2015 11:07 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि विपक्ष अगर सहयोग नहीं करेगा तो भी 21 अगस्त से मानसून सत्र की कार्यवाही चलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायकों को भी जनता ने विधानसभा के लिए चुना है। वे अगर सहयोग नहीं करेंगे तो यह जनहित में नहीं होगा।
Trending Videos
मुख्यमंत्री सोमवार को राजीव भवन शिमला में मीडिया से रूबरू थे। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के खिलाफ जांच किसी द्वेषपूर्ण भावना से नहीं की जा रही है। पूर्व भाजपा सरकार के समय जब वे दिल्ली में थे तो प्रदेश में कौल सिंह ठाकुर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जीएस बाली उस समय चार्जशीट कमेटी के अध्यक्ष थे। इस जांच को कांग्रेस चार्जशीट के आधार पर शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि यह जांच राज्य सरकार ने चुनाव घोषणापत्र की घोषणा के अनुरूप ही की है। घोषणापत्र बनाने वाली कमेटी के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा थे।
घोषणापत्र को राज्य सरकार ने नीतिगत दस्तावेज बनाया है। इसी को आधार बनाकर तमाम तरह की जांचें हो रही हैं। वीरभद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने किसी के लिए कोई अपशब्द नहीं कहे। उन्होंने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में किसी को कभी कोई अपशब्द कहे ही नहीं।