{"_id":"5ca9e538bdec222dcc578021","slug":"congress-appointed-spokespersons-in-mandi-parliamentary-seat","type":"story","status":"publish","title_hn":"मंडी संसदीय क्षेत्र में विस प्रवक्ता तैनात, तत्काल प्रभाव से लागू होंगी नियुक्तियां : राठौर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मंडी संसदीय क्षेत्र में विस प्रवक्ता तैनात, तत्काल प्रभाव से लागू होंगी नियुक्तियां : राठौर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला
Published by: अरविन्द ठाकुर
Updated Sun, 07 Apr 2019 05:26 PM IST
विज्ञापन

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर
- फोटो : फाइल फोटो

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने लोकसभा चुनावों के लिए मंडी संसदीय क्षेत्र से सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रवक्ताओं की नियुक्तियां की हैं। इन्हें तत्काल प्रभाव से लागू माना जाएगा। मंडी संसदीय क्षेत्र से सभी विधानसभा प्रवक्ताओं में मुख्य मीडिया समन्वयक वीरेंद्र सूद मंडी बनाए हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
मीडिया समन्वयक ब्रह्मदास चौहान-सुंदरनगर, हीरापाल- सुंदरनगर, बृज लाल, नरेंद्र कुमार और कीर्ति ठाकुर- नाचन, अक्षय कुमार और अमित सैनी-सुंदरनगर, उत्तम चंद और टीसी मेहता करसोग के प्रवक्ता बनाए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेहर चंद और विनोद कुमार- सरकाघाट, रजनीश सोनी- नेरचैक, सुनील शर्मा- बल्ह नेरचैक, रोशन लाल कपूर-बल्ह नेरचैक, दीपक शर्मा-सदर मंडी- प्रकाश सिद्धार्थ और अक्षय शर्मा-सदर मंडी के प्रवक्ता होंगे।
मदन लाल और वेद पंडित-सराज, भीम सिंह-द्रंग, प्यार चंद और सुरेंद्र ठाकुर जोगिंद्रनगर, सुरजेश-कुल्लू, गौतम ठाकुर-मनाली, तेजा ठाकुर-बंजार, डोला सिंह महंत-बंजार और लोकराज ठाकुर-आनी के प्रवक्ता बनाए हैं।
हरीश शर्मा धुव्र शर्मा-रामपुर बुशहर अनिल सहगल- केलांग, हीरा राम गौड़-उदयपुर, छेटुप- काजा, निर्मल- किन्नौर, डॉ. सूर्य- किन्नौर और अमित भरमौरी को भरमौर का प्रवक्ता तैनात किया है।